Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शासकीय महाविद्यालय, ईसागढ़ में युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

शासकीय महाविद्यालय, ईसागढ़ में युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा,निकिता, चंचल, भाग्यश्री, सुरभि तथा द्वितीय स्थान पिस्ता व रवीना और तृतीय स्थान दिशा माहौर व गजेन्द्र लोधी को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संदेश, द्वितीय स्थान रवीना व तृतीय स्थान चंचल को मिला। स्पॉट पेंटिंग में प्रथम स्थान रोशनी शर्मा, द्वितीय स्थान अंजली कुशवाह व तृतीय स्थान दीपक सोनी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य श्री जयदीप कुमार रैकवार ने महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को कार्यक्रम में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. जवाहर लाल टैगोर ने छात्र- छात्राओं को कार्यक्रम की रूप- रेखा बताई और कार्यक्रम के पीछे सरकार की शुभ मंशा से भी अवगत कराया। डॉ. जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को पूरे लगन के साथ विभिन्न विधाओं में भाग लेने के लिए ना केवल प्रोत्साहित किया बल्कि उससे होने वाले लाभों के बारे में भी बच्चों को बताया । कार्यक्रम का संचालन महिमा यादव और अर्चना लोधी ने किया । डॉ. आशीष कुमार सिंह ने सभी का आभार माना और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने आपको कमतर समझना जीवन की सबसे बड़ी भूल है । हर किसी के भीतर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी हुई होती है जरूरत है तो बस उसे पहचानने की । सरकार की सारी कवायद इसी बात के लिए ही है । महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे हम छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। धन्यवाद!

Related posts

Ravi Sahu

(कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाई

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय गूँज का शुभारंभ

Ravi Sahu

आज 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी जी मंडला में मां नर्मदा एवं चौगान की मढिया का करेंगी पूजन, रामनगर में आमसभा को करेंगी संबोधित

Ravi Sahu

इंजी. निर्मल नरगांवे बने राष्ट्रीय जयस प्रदेश महासचिव (म.प्र.)*

Ravi Sahu

श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ पूर्व जिला उपाध्यक्ष राठौर ने की प्रसादी ग्रहण

Ravi Sahu

Leave a Comment