Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ पूर्व जिला उपाध्यक्ष राठौर ने की प्रसादी ग्रहण

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या खेड़ा पति हनुमान मंदिर भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी माता बहनों ने प्रसादी ग्रहण की दाल बाटी चूरमा त्रिवेणी कॉलोनी की पूरी टीम का योगदान रहा राम भक्त सकल हिंदू समाज श्री हनुमान चालीसा और हनुमान जी की आरती की भजन कीर्तन गाते हुए भंडारे का लाभ लिया समस्त राम भक्त मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी माता बहनों ने भी अपनी मधुर आवाज में भजन कीर्तन का आनंद लिया श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में दाल बाटी चूरमा का भोग बाबाजी ने लगाकर भंडारे का सुभारंभ किया जिसमें काफी संख्या में भक्त लोगो ने प्रसादी ग्रहण की समिति के सदस्यों का आभार किया गया, जिसमें पूरी टीम भजन मंडली भजन कीर्तन की पूरी टीम श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर की पूरी टीम मौजूद थी जिसमें घनश्याम राठौर भी अपनी पूरी टीम के साथ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया खेड़ापति हनुमान मंदिर की टीम ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया घनश्याम राठौर लोकसभा चुनाव के लिय आज कार्यकर्ताओं से मिलने झिरन्या पहुंचे थे कार्यकर्ताओं ने आज नगर में उनका स्वागत किया गया श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर की समिति ने भी उनका स्वागत वंदन किया शंभू गोयल,गिरीशअग्रवाल, अजय शर्मा ,विनोद चौहान,हरिओम पवार, भरत नायक, झिरन्या सरपंच लखन मंडलोई, बिट्टू ठाकुर, ,गब्बर चौहान, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह सिसोदिया ,रामसिंग नायक,दिनेश यादव, तारु वर्मा सर बड़ी वाले आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related posts

पूर्व जिला अध्यक्ष लखन सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समरथ सिंह पाल ने किया सपा के मूसानगर कार्यालय का उद्घाटन

sapnarajput

मध्य प्रदेशमोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत की ताक़त और लोकप्रियता बढ़ी है: रमाकांत भार्गव

Ravi Sahu

बिटिया के जन्मदिन पर परमहंसी वृद्धआश्रम में बांटे फल

Ravi Sahu

मील का पत्थर साबित होगी लाडली लक्ष्मी योजना दो।   

asmitakushwaha

गोंडवाना युवा क्रांतिकारी कोयतोड़ गोंडवाना महासभा मंडला के जाने-माने युवा नेतृत्व विधानसभा चुनाव 2023 में निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम अब बड़ा ऐलान अगर गोंडवाना से न भी मिले सीट तो लड़ेंगे लोकसभा क्षेत्र क्रं. 14 से चुनाव

Ravi Sahu

थाना प्रभारी बदले लेकिन चोरी नहीं रुकीं,सूने मकान से लाखों रुपये की चोरी।

Ravi Sahu

Leave a Comment