Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बिटिया के जन्मदिन पर परमहंसी वृद्धआश्रम में बांटे फल

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष ठाकुर ने अपनी बिटिया के जन्म दिवस पर अनूठी पहल की उन्होंने भूमि के जन्म दिवस मैं सर्वप्रथम परमहंसी गंगा आश्रम जाकर भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया तदुपरांत दो पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के परम प्रिय शिष्य दंडी स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज जी ने भूमि को अपना आशीर्वाद दिया तदोपरांत परमहंसी वृद्ध आश्रम मे भूमि के द्वारा फलों का वितरण किया गया साथ ही बुजुर्गों के साथ समय बिताया गया उनके हालचाल को पूछा गया उनके साथ भूमि ने बहुत मस्ती की जिससे उन्हें अपनी नातिन जैसा एहसास हुआ एवं सभी बुजुर्गों ने भूमि बिटिया को अपना आशीर्वाद प्रदान किया भूमि के पिता डॉ आशीष ठाकुर ने हमें बताया की वर्तमान की पीढ़ी समाज से बिल्कुल अलग होती जा रही है समाज से जुड़े रहने के लिए हमें समाज के हर तबके के साथ मिल जुल कर रहना चाहिए सबका ख्याल रखना चाहिए आजकल के बच्चे अपने जन्मदिवस पर माता-पिता से बड़ी होटल में पार्टी एवं महंगे तोहफे की मांग करते हैं यह आदत भविष्य में उनमें केवल लेने की हो जाती है देने की नहीं यदि हम बचपन से उनमें देने का संस्कार डालें तो वह परिवार और समाज के संबंधों की कद्र करेंगे एवं परिवार एवं समाज से जुड़े रहेंगे इसीलिए मेरे द्वारा मेरी बिटिया के जन्मदिन पर यह छोटा सा प्रयास किया गया।

Related posts

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं… – माता की भक्ति से सराबोर हुआ शहर, शुभ मुहूर्त में हुई घट स्थापना

Ravi Sahu

इंदौर में हुई स्कूल प्रतियोगिता संभागीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

Ravi Sahu

तिल्ली खला त्रिवेणी नगर गरबा मंडल ने नम आँखों से दी माता को विदाई

Ravi Sahu

दतिया बिना फिटनेस के चल रही 4 बसों को यातायात पुलिस ने किया जब्त

Ravi Sahu

अनुविभागीय अधिकारी गुना द्वारा जप्‍तशुदा वाहनों को राजसात कर नीलामी/ निष्‍पादन कार्यवाही की सूचना

Ravi Sahu

डिण्डौरी मे धूमधाम से मनाया गया 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म दिन

asmitakushwaha

Leave a Comment