Sudarshan Today
upबलिया

सिकंदरपुर में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

 

सिकंदरपुर, बलियाः इस्लाम धर्म के बानी हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन बारावफात जलसा, जुलूस व अन्य आयोजनों के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम बन्धुओं ने अपने घर पर सुबह फातिहा कराया। मस्जिदों और मदरसों में मिलाद शरीफ के आयोजन के साथ तबर्रुक तकसीम किया। आतिशबाजी व गुंजा छोड़कर जश्न मनाया व शाम को वे अपने मकानों व मस्जिदों पर चेरांगा किया। साथ ही जश्ने ईदमिलादुन्नबी के तहत नगर में जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मोहल्ला डोमनपुरा स्थित मदरसा दारुलओलूम सरकारे आशी के प्रांगण से सुबह 10 बजे निकला जुलूस नगर के परंपरागत मार्गो से गुजरते हुए दोपहर में मुड़ियापुर स्थित दाता साहब के मजार प्रांगण में पहुंचकर जलसा के रूप में परिवर्तित हो गया। जुलूस के भ्रमण के दौरान उसमें शामिल युवा मोहम्मद साहब की शान में नातिया कलाम पढ़ते व तरह तरह के मजहबी नारे लगाते चल रहे थे। दादा साहब के मजार प्रांगण में जलसा से खेताब करते हुए ओलेमा ने हजरत मोहम्मद साहब के व्यक्तित्व कृतित्व के बारे में चर्चा किया साथ ही लोगों को इस्लाम के वसूलों पर चलने की नसीहत दिया। इस मोकद्दस मौके पर जहां जुलूस में शामिल लोगों में जगह-जगह तबर्रुक बांटा गया वही गंधी, भीखपूरा, मिल्की, डोमनपुरा, चांदनी चौक, बढ्ढा आदि मोहल्लों में नौजवानों द्वारा की गई सजावट आकर्षण का केंद्र बनी रही।जुलूस व जलसा में विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, हाजी मौलाना सज्जाद अहमद, सैयद डॉक्टर मिनहाजुद्दीन, संजय भाई, जनाब जी एम रशीदी, नजरूलबारी, हाजी शेख वसी अहमद, हाजी मास्टर आले अहमद, कारीफिरोज,अब्दुल कादरी, नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ रविंद्र प्रसाद जीतेश वर्मा, फैज शेख, नसीम राना, फैजी अहमद मन्नू भाई, जुबैर आलम,जहागीर आलम,सनी अहमद, दानिश अंसारी,खुर्शिद आलम, मंटू भाई, इलियास कादरी, नादिर अली, मुन्ना हाशमी, नाहिद हुसैन,असलम हासमी, पिंकू भाई,सद्दाम हुसैन, एनामुल हक, नईम खान, ईमरान, सलमान, ईमरान, सेराज खान, अमजद, वसीम खान, सिकन्दर, हसमुद्दीन, चुन्नू,आदि शामिल थे। शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही एसडीएम अखिलेश कुमार यादव, एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ भूषण वर्मा,थाना अध्यक्ष योगेश कुमार यादव, क्राइम ब्रांच अखिलेश कुमार, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा शुरू से अंत तक जुलूस के साथ डटे रहे।

Related posts

जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए एएसपी ने की पैदल गस्त

asmitakushwaha

घाटमपुर में शराब ठेके का विरोध करने वाली महिलाओं पर मुकदमा, एक महीने बाद लगा तोड़फोड़ का आरोप

asmitakushwaha

स्कूल चलो अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तरीय रैली

asmitakushwaha

बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने की मारपीट 

asmitakushwaha

मंडलीय सहायक शिक्षा निर्देशक बेसिक आजमगढ़ के निर्देश पर जांच किए जाने के बाद बलिया जनपद के 9 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक और बच्चे मिले अनुपस्थित

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत तरगांव के प्रधान जी जनता जनार्दन के बीच में

Ravi Sahu

Leave a Comment