Sudarshan Today
पथरियामध्य प्रदेश

चेतना मानव दुर व्यापार सप्ताहिक जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न।

 

 

 

पथरिया मो.नं.7970217148

 

 

पथरिया में महिला सुरक्षा शाखा द्वारा मानव व्यापार एवं महिलाओं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं जन जागरूकता हेतु नौ दिवसीय जागरूकता अभियान चेतना चलाया जा रहा है अभियान का उद्देश्य मानव तस्करी की रोकथाम एवं शोषित वर्ग विशेषकर महिला एवं बच्चों को समाज के केंद्र में लाना एवं समाज में व्याप्त कुप्रथा एवं कुरीतियों के प्रति जन जागरूकता लाना है इसी संबंध में पथरिया ब्लाक में नगर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पथरिया में पुलिस विभाग महिला बाल विकास विभाग एवं जन साहस संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में बच्चों को मानव तस्करी बाल श्रम बदला मजदूरी एवं बच्चों के साथ होने वाले शोषण लैंगिक अपराधों को लेकर चर्चा हुई साथ ही इसकी रोकथाम के लिए चलाया जा रहा हेल्पलाइन नंबर पुलिस हेल्पलाइननंबर -100 ,महिला हेल्पलाइन नंबर – 1090,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर – 1098 एवं जन साहस संस्था द्वारा चलाई जा रही मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर -180030002852 की जानकारी बच्चों को दी गई कार्यक्रम में पथरिया थाना प्रभारी श्रीमती रजनी शुक्ला मैडम, आरती चौधरी उप निरीक्षक, आरके शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक,अभिलाष जी प्रधान आरक्षक एवं नरेंद्र जी, यूनिसेफ जिला समन्वयक विरेंद्र जैन, प्रधानाचार्य सुभाष चंद जैन,ओजस क्लब,जन साहस जिला समन्वयक कमल बैरागी सुरेंद्र मानवेंद्र ठाकुर ब्रजकिशोर पटेल एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा

Related posts

कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय महासप्तचण्डी यज्ञ की शुरुआत

asmitakushwaha

झिरन्या जनपद पंचायत में पदस्थ कर्मचारी हो गये है बे लगाम सीएम हेल्पलाईन में की गई शिकायतों का निराकरण करने के बजाय राजीनामा करने की देते हे ग्रामीणजनों को सलाह

Ravi Sahu

ब्रम्हांड में केवल धरती जिसमें जीवन, प्रकृति रक्षक देशों में केवल प्यारा भारत देश

Ravi Sahu

भगवान का दर्जा रखने वाले डाक्टर जब मानवता भूल कर रुपयों का अत्यधिक लालच करने लगते है तो “रुपया” धरती के इस भगवान को हैवान बना देता है ? फिर आए दिन डाक्टरों के लालच की भेट कई असहाय चढ़ जाते हैं ,

Ravi Sahu

 *ग्राम बखतगढ़ के सरकारी स्कूल में मोटर पंप हुआ चोरी, चोरों ने केबल तक नहीं छोड़ी*

Ravi Sahu

अमन कैरम ट्रॉफी का समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment