Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

निमाड़ी कवियों ने खूब गुदगुदाया कुश नवरात्रा उत्सव में हुआ कवि सम्मेलन

 

 

राजपुर०राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

 

नवरात्रि उत्सव दिन प्रतिदिन अपने चरम पर पहुंच रहा है।नगर में कुशवाह समाज द्वारा कुश नवरात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है।इसी के तहत प्रतिदिन रात्रि में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।नवरात्रि के दिनों विराट निमाड़ी हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें निमाड़ के जानेमाने कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को आनंदित किया।कवि सम्मेलन का प्रायोजन समाज के व्यवसायी युवाओं द्वारा किया गया था जिसमें अतिथि के रूप में एसडीएम वीरसिंह चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश पप्पू कुशवाह, दशोरा समाज अध्यक्ष हुकुम गुप्ता, समाजसेवी संतोष बघेल, नप उपाध्यक्ष अभय जैन पहुंचे थे इनके साथ कवियों का स्वागत सम्मान कुशवाह समाज अध्यक्ष नानेश चौधरी, युवा संगठन अध्यक्ष सोनू कुशवाह और कुश नवरात्रा उत्सव समिति अध्यक्ष पार्षद चन्दू कुशवाह द्वारा किया गया।

निमाड़ी हास्य कवि सम्मेलन में संचालित कर्ता कवि कृष्णपाल सिंह ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को देररात तक बांधे रखा।वहीं कवि सम्मेलन के सूत्रधार राजेश प्रजापत, घेंगाव ने निमाड़ी हास्य,जितेंद्र यादव,बरसलाय निमाड़ी बम,अतुल तम्बोली बेड़ियां हास्य ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।जबकि वीररस के लव कुमार यादव इंदौर ने अपने रचनाओं से वीर बलिदानियों बखान किया और उन्होंने अपनी रचना वह कहते हैं लाठी वालों से आज़ादी आई है और हम हम कहते हैं छिन छिन हमने आजादी पाई है सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कवि सम्मेलन में दीपिका व्यास मनवार ने श्रृंगार की रचनाएं सुनाई।

Related posts

भीकनगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती झूमा सोलंकी ने तीसरी बार जीत का परचम लहराया

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से

Ravi Sahu

बैंक की लापरवाही से गई वृद्ध गजराज लोधी की जान

Ravi Sahu

भक्तों ने माता वैष्णों को चढ़ाई आस्था की चुनर।

Ravi Sahu

लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को मिला सम्मान, शिक्षा की राह हुई आसान- जिला पंचायत अध्यक्ष रायसेन में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं एवं अभिभावकों के जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न जिले में अब तक 78500 से अधिक बालिकाओं को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ

Ravi Sahu

भोपाल से खरगोन पहुँचे उच्च अधिकारी, स्थल निरीक्षण के बाद की दोनों पक्षों के साथ बैठक

asmitakushwaha

Leave a Comment