Sudarshan Today
Otherनिवाडी

अभियान मिलन पुलिस कर्मियों के सम्मान, समन्वय एवं सौहार्द्र के लिय एसपी की अभिनव पहल

बृद्ध जनों को फल वितरित कर मनाया जन्मदिन

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं का जन्म दिवस मनाया अभियान मिलन समारोह में” अभियान मिलन समारोह- इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह में जिले में कार्यरत सम्पूर्ण अधि / कर्म जिनके जन्मदिवस उस माह होते है उन अधिकारी / कर्मचारी का जन्मदिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया जायेगा। अभियान मिलन समारोह के नोडल अधिकारी रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत एवं सहा0 नोडल अधिकारी सउनि माता प्रसाद राजौरिया पुलिस अधीक्षक कार्यालया होंगे।

अभियान मिलन समारोह का उद्देश्य इस अभियान का उद्देश्य जिले में कार्यरत अधि / कर्म की परेशानी को सुनना एवं त्वरित वैधानिक निराकरण करने का प्रयास करना हे जिससे पुलिस जैसी व्यस्ततम जीवन में कुछ सुकून के छणों को प्रदाय करने का प्रयास श्री विद्यार्थी द्वारा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी ने आज दिनांक को माह सितम्बर में जिन अधिकारी / कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधियों का जन्म दिवस है उन समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को एक साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाडी में जन्म दिवस मनाया गया।

एसपी पत्रकार सहित 14 पुलिस वल का मनाया जन्मदिन

पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी के निर्देशन में जिले में कार्यरत कुल 14 अधि / कर्म जो कि जिला बल, विशेष सशस्त्र बल एवं होमगार्ड पत्रकार के हैं सभी के जन्म दिवस को मनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाडी में आमंत्रित कर जन्म दिवस मनाया गया एवं समस्त अधिकारी के मनोबल एवं आत्मसम्मान में बृद्धि होगी तथा जो पुलिसकर्मी अपनी निजी समस्या, सुझाव से अवगत कराना चाहते थे उन अधिकारी / कर्मचारी ने अपनी समस्या से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुये संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया।

श्री विद्यार्थी ने स्वयं के जन्म दिवस को पुलिस परिवार के साथ मनाने एवं इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों को देश भक्ति जन सेवा के लिये अधिक कार्यरत होने का संदेश दिया। आज पुलिस अधीक्षक ने ओरछा स्थित राम राजा बृद्धा आश्रम में बृद्ध जनों के साथ अपने जन्म दिवस को मनाया। श्री विद्यार्थी द्वारा बृद्ध जनों को फल वितरित कर अपने जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर आर्शीवाद प्राप्त किया।

पुलिस अधीक्षक कार्या0 में श्री विद्यार्थी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी निवाडी आशुतोष पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर संतोष पटेल के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत की उपस्थिति में पत्रकार सुनील मोदी उनि गौरव राजौरिया, सउनि रामनिवास गोस्वामी, आर० अमित पटेल, आर० राहुल, आर० सुनील दोहरे, आर0 नवीन सहारीया, आर0 नवजोत, आर० सुनील, जेल प्रहरी नेहाल सिंह, सैनिक लक्ष्मी प्रसाद, सैनिक भवानी सिह सैनिक मेहरवान सिंह, नायक रईस अमहद जन्म दिवस मनाया गया। अभियान मिलन के सफल संचालन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

जय सरस्वती श्री रामलीला कमेटी का किया पुष्पवर्षा से किया स्वागत 

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन का संचालन

Ravi Sahu

विभिन्न मामलों में थाना कोतवाली पुलिस ने वारंटीयों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एनएसयूआई के सैकड़ों युवाओं ने ज्वाइन किया भाजपा की सदस्यता

Ravi Sahu

सीएम राइज मॉडल स्कूल किल्लौद के विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर लोगों को जागरूक करने निकले

Ravi Sahu

मुल्क की तरक्की के लिए रोजेदारो ने मांगी दुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment