Sudarshan Today
Otherनिवाडी

अभियान मिलन पुलिस कर्मियों के सम्मान, समन्वय एवं सौहार्द्र के लिय एसपी की अभिनव पहल

बृद्ध जनों को फल वितरित कर मनाया जन्मदिन

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं का जन्म दिवस मनाया अभियान मिलन समारोह में” अभियान मिलन समारोह- इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह में जिले में कार्यरत सम्पूर्ण अधि / कर्म जिनके जन्मदिवस उस माह होते है उन अधिकारी / कर्मचारी का जन्मदिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया जायेगा। अभियान मिलन समारोह के नोडल अधिकारी रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत एवं सहा0 नोडल अधिकारी सउनि माता प्रसाद राजौरिया पुलिस अधीक्षक कार्यालया होंगे।

अभियान मिलन समारोह का उद्देश्य इस अभियान का उद्देश्य जिले में कार्यरत अधि / कर्म की परेशानी को सुनना एवं त्वरित वैधानिक निराकरण करने का प्रयास करना हे जिससे पुलिस जैसी व्यस्ततम जीवन में कुछ सुकून के छणों को प्रदाय करने का प्रयास श्री विद्यार्थी द्वारा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी ने आज दिनांक को माह सितम्बर में जिन अधिकारी / कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधियों का जन्म दिवस है उन समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को एक साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाडी में जन्म दिवस मनाया गया।

एसपी पत्रकार सहित 14 पुलिस वल का मनाया जन्मदिन

पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी के निर्देशन में जिले में कार्यरत कुल 14 अधि / कर्म जो कि जिला बल, विशेष सशस्त्र बल एवं होमगार्ड पत्रकार के हैं सभी के जन्म दिवस को मनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाडी में आमंत्रित कर जन्म दिवस मनाया गया एवं समस्त अधिकारी के मनोबल एवं आत्मसम्मान में बृद्धि होगी तथा जो पुलिसकर्मी अपनी निजी समस्या, सुझाव से अवगत कराना चाहते थे उन अधिकारी / कर्मचारी ने अपनी समस्या से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुये संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया।

श्री विद्यार्थी ने स्वयं के जन्म दिवस को पुलिस परिवार के साथ मनाने एवं इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों को देश भक्ति जन सेवा के लिये अधिक कार्यरत होने का संदेश दिया। आज पुलिस अधीक्षक ने ओरछा स्थित राम राजा बृद्धा आश्रम में बृद्ध जनों के साथ अपने जन्म दिवस को मनाया। श्री विद्यार्थी द्वारा बृद्ध जनों को फल वितरित कर अपने जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर आर्शीवाद प्राप्त किया।

पुलिस अधीक्षक कार्या0 में श्री विद्यार्थी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी निवाडी आशुतोष पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर संतोष पटेल के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत की उपस्थिति में पत्रकार सुनील मोदी उनि गौरव राजौरिया, सउनि रामनिवास गोस्वामी, आर० अमित पटेल, आर० राहुल, आर० सुनील दोहरे, आर0 नवीन सहारीया, आर0 नवजोत, आर० सुनील, जेल प्रहरी नेहाल सिंह, सैनिक लक्ष्मी प्रसाद, सैनिक भवानी सिह सैनिक मेहरवान सिंह, नायक रईस अमहद जन्म दिवस मनाया गया। अभियान मिलन के सफल संचालन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

एमआरएम के राष्ट्रीय सहसंयोजक की अगुवाई में नवनियुक्त डीडब्ल्यूओ को किया गया सम्मानित

Ravi Sahu

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक पिछली बार हुई बैठक के मुद्दों को अमलीजामा पहनाने की क़वायद जारी

Ravi Sahu

जिले में स्वीप गतिविधियों के आयोजन हेतु जिला स्तरीय स्वीप समिति गठित

Ravi Sahu

निवाड़ी कोतवाली अंतर्गत आने वाले बूथों का किया गया निरीक्षण कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, तहसीलदार निकेत चौरसिया ने चुनाव पूर्व किया क्षेत्र भ्रमण

Ravi Sahu

राजपुर की 47 चयनित स्कूलों में हुआ स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 1637 बच्चे रहे शामिल

Ravi Sahu

एक ट्रांसफार्मर और क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन के सहारे चल रही गांव की बिजली व्यवस्था 

Ravi Sahu

Leave a Comment