Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*क्षेत्र व ग्राम काछीबड़ौदा में तेजा दशमी के पावन पर्व पर सोमवार शाम को निकलेगा निशान का चल समारोह*

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

काछीबड़ौदा(धार) क्षेत्र व ग्राम काछीबड़ौदा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोमवार शाम को तेजा दशमी के इस पावन पर्व पर तेजाजी महाराज के निशान का चल समारोह निकाला जाएगा। ग्राम में स्थित दोनों तेजाजी महाराज के मंदिरों की सजावट भी की गई है। धूमधाम के साथ पारंपरिक तरीक़े से निशान का चल समारोह निकाला जाएगा। ग्राम के पुराना बस स्टैंड व राजा साहब के पुराने महल के बड़े दरवाजे के ठीक सामने नए तेजाजी महाराज मंदिर पर शनिवार व रविवार को तेजाजी मंडली के द्वारा तेजाजी खेल का प्रोग्राम भी रात्रि में किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष व बच्चे उपस्थित होकर खेल का आनंद उठा रहे हैं। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि सोमवार को ग्राम में स्थित दोनों तेजाजी महाराज के मंदिरों पर शाम को आरती के साथ निशान का चल समारोह प्रारंभ होगा जो ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर ढोल-धमाकों व अखाड़ों के साथ तेजाजी महाराज के मंदिर पर पहुंचेगा। तेजाजी महाराज के निशान के इस चल समारोह में अखाड़े,ढोल,ताशे आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा। चल समारोह तेजाजी मंदिरों पर पहुंचते ही मन्नत-धारियों की तांतिया तोड़ने का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें मन्नत-धारी के साथ-साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। उसके पश्चात निशान को तेजाजी महाराज के समक्ष अर्पण कर निशान-धारी अपने-अपने निशान लेकर घर की ओर प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का वितरण भी किया जावेगा।

Related posts

वीर अहीर निर्माण सेना के द्वारा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के 

asmitakushwaha

लटेरी नगर में एसडीएम ने पटाका व्यापारियों से मिलकर गोदामों के संबंध में ली जानकारी।

Ravi Sahu

बीजासेन माता मंदिर समिति के वरिष्ठ संरक्षक मूलचंद रैकवार का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

Ravi Sahu

सारंगपुर विधानसभा में जनपद अध्यक्ष का भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी ने सिलवानी में दी दस्तक, क्या तीसरे विकल्प का करेगी काम ।

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत नगर परिषद आरोन में ट्राइसाइकिल रैली निकालकर दिया अनिवार्य मतदान का संदेश

Ravi Sahu

Leave a Comment