Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*आखिर कब तक देश व प्रदेश की जनता को गुमराह किया जावेगा… किंतु यह पब्लिक है सब जानती है….

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

 

  1. काछीबड़ौदा(धार) हाल ही में देश व प्रदेश की सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाया है। देखते हैं की कौन-कौन-सी प्लास्टिक की थैलियां हैं। आपको बता दें कि जो लोग किराना दुकान से खाद्य सामग्री खरीदते थे। और उन सामग्रियों को मात्र किराना दुकान से लोग घर तक ले जाते थे और उन प्लास्टिक की थैलियों को संभालकर रखते थे। या कूड़ादान में फेंक रहे थे। देश-प्रदेश की सरकार ने इन थैलियों पर प्रतिबंधित कर देश व प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। अब बात करते हैं उन प्लास्टिक की थैलियों की जो खाद्य सामग्री में जैसे चाय पत्ती, कुरकुरे की थैली, शैंपू, सर्फ़ आदि कई प्रकार की ऐसी वस्तु है जो इन थैलियों में पैकिंग की हुई है। और आज धड़ल्ले से बेटोक बाजारों में बिक रही है साथ ही फैशन के रूप में दुकानों को इन प्लास्टिक की थैलियों से सजाया जा रहा है। इनको भी सिंगल बार इस्तेमाल किया जाता है। व फेंक दी जाती है। वही पैक की हुई प्लास्टिक की थैलियों की वस्तु आज भरपूर बाजारों में बिक रही हैं। कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि आज उन्हीं प्लास्टिक थैलियों में कुरकुरे, मूंग दाल, चना दाल, मीठा मिक्चर आदि है। जो प्लास्टिक थैलियों में पैकिंग में आ रहे हैं। साथ बड़े-बच्चे द्वारा सड़क, गली-गलियारों व बाजारों में सड़कों पर वही थैलीया उड़ती हुई नजर आ रही हैं। इन्हें क्या कागज की पैकिंग कहेंगे क्षेत्र के लोगों ने व ग्रामीणों ने जो प्लास्टिक की थैलियां पर शासन-प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हैं वैसे ही ऊपर दर्शाई गई है उन पैकिंग वाली जो प्लास्टिक की थैलियों पैक है उन पर भी रोक लगाने की मांग की है। नहीं तो बाकी पुरानी कहावत साबित होती है कि यह पब्लिक है यह पब्लिक है भाई सब जानती है।

Related posts

सामान्‍य प्रेक्षकों का विधानसभा बमोरी, चांचौड़ा, राघौगढ का जिले में हुआ आगमन

Ravi Sahu

चक्रवाती तूफान का असर, वाडी से नहीं चलेगी इत्जिमा स्पेशल ट्रेन

Ravi Sahu

जीएसटी टीम की तीन दिन बाद कार्यवाही समाप्त, 45 लाख की चोरी पकड़ी

Ravi Sahu

पंचायत बीरपुर में सरपंच द्वारा लगातार मनमानी नल जल योजना ठप ग्रामीण लोग पानी की लिए मोहताज 

asmitakushwaha

बेरसिया विधायक माननीय विष्णु खत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष में ईटखेड़ी मैं क्या गया स्वागत

Ravi Sahu

*अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी, अधिकारीयो व कर्मचारीयो की घोर लापरवाही के कारण हुई सूची में भारी गड़बड़ -भरत पटेल

Ravi Sahu

Leave a Comment