Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

ग्राम बामनसुता से छोटा कठोडिया प्रधानमंत्री सड़क पूरी तरह से हुई खराब राहगीरों की हो रही है फजीहत*

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

काछीबड़ौदा(धार)मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम बामनसुता से छोटा कठोडिया सड़क का आर.ई.एस.इस्टोन वल्ड भोपाल कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क का रिन्यूअल करने का टेंडर हुआ एक वर्ष हो गया है। लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बामनसुता और कठोडिया के ग्रामीण कई दिनों से इस सड़क का रिन्यूअल करने के लिए प्रधानमंत्री रोड के जी.एम. सक्सेना व ठेकेदार दीपकसिंह को कई बार अवगत कराने का प्रयास किया। लेकिन इन्होंने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया गया है। इस सड़क का रिन्यूअल एक वर्ष पहले हो जाना था। लेकिन विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के कारण कार्य अवरुद्ध हो रहा है। पूर्व मंडल अध्यक्ष व किसान मोर्चा के जिला मंत्री गजेंद्रसिंह डोडिया एवं मनोहरसिंह डोडिया, सोहनलाल मालवीय, रामकिशन दांगी आदि किसानों  ने बताया कि हम किसानों की सोयाबीन की फसल का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है। किसानों के अनाज खेतों से घर लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिम्मेदार अधिकारीयो व कर्मचारीयो से अनुरोध है कि उक्त सड़क का कार्य शीघ्र चालू करवाये ताकि हम बेबस किसानों को खेतों से फसलें घर लाने में कोई असुविधा न हो सके।

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

*ग्राम बामनसुता से छोटा कठोडिया प्रधानमंत्री सड़क पूरी तरह से हुई खराब राहगीरों की हो रही है फजीहत*

काछीबड़ौदा(धार)मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम बामनसुता से छोटा कठोडिया सड़क का आर.ई.एस.इस्टोन वल्ड भोपाल कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क का रिन्यूअल करने का टेंडर हुआ एक वर्ष हो गया है। लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बामनसुता और कठोडिया के ग्रामीण कई दिनों से इस सड़क का रिन्यूअल करने के लिए प्रधानमंत्री रोड के जी.एम. सक्सेना व ठेकेदार दीपकसिंह को कई बार अवगत कराने का प्रयास किया। लेकिन इन्होंने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया गया है। इस सड़क का रिन्यूअल एक वर्ष पहले हो जाना था। लेकिन विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के कारण कार्य अवरुद्ध हो रहा है। पूर्व मंडल अध्यक्ष व किसान मोर्चा के जिला मंत्री गजेंद्रसिंह डोडिया एवं मनोहरसिंह डोडिया, सोहनलाल मालवीय, रामकिशन दांगी आदि किसानों ने बताया कि हम किसानों की सोयाबीन की फसल का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है। किसानों के अनाज खेतों से घर लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिम्मेदार अधिकारीयो व कर्मचारीयो से अनुरोध है कि उक्त सड़क का कार्य शीघ्र चालू करवाये ताकि हम बेबस किसानों को खेतों से फसलें घर लाने में कोई असुविधा न हो सके।

Related posts

विद्यालय की वैन खड़ी कार से टकराई हादसे में दो छात्र हुए घायल

Ravi Sahu

छोटे बच्चे हमारे देश की रीढ की हड्डी, संस्कारों से परिपूर्ण रखें अपना जीवन: अभिषेक राणा

Ravi Sahu

हजरत दुल्हाबादशाह बाबा के सद्भावना उर्स की तैयारी जोरो पर

asmitakushwaha

नेशनल हाईवे के किनारे उगी झाड़ियों से राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार

Ravi Sahu

जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की दी गई जानकारी

asmitakushwaha

10 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर ब्यावरा में एस डी एम कार्यालय पर आशा उषा पर्यवेक्षक दूवारा किया गया प्रदर्शन

Ravi Sahu

Leave a Comment