Sudarshan Today
धार

स्व. विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया के निधन पर सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा शोक सभा का किया आयोजन

धार। आखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष पंडित विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया के इंदौर में निधन पर सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष पंडित विश्वास पांडे ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बड़े भैया के निधन से समाज को बड़ी क्षति हुई है उन्होंने कई गरीब ब्राह्मण परिवारों को रोजगार की प्रमुख धारा से जोडा था। सर्व ब्राह्मण समाज के संयोजक डॉ अशोक शास्त्री ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें मात्र व्यक्ति न बताकर एक संस्था बताया जिसमें समाज को नई राह दिखाई समाज में आज जो एकजुटता दिख रही है उसके पीछे बड़े भैया का वर्षों का अथक प्रयास रहा। सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र जोशी ने स्वर्गीय शुक्ला के साथ किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जब उनके द्वार पर कोई भी ब्राह्मण मदद के लिए जाता था तो वह उसे कभी भी निराश और खाली हाथ नहीं लोटाते थे।

शोक सभा को पंडित नरेंद्र मंडलोई पंडित, गोटू शुक्ला, पंडित एनएम शर्मा, पंडित श्रीकांत द्विवेदी, पंडित दीपक शुक्ला, पंडित सचिन दवे, पंडित सुनील उपाध्याय, पंडित प्रेम रावल, पंडित संजय शर्मा, राजेश शर्मा ने भी संबोधित किया।  पंडित विष्णु प्रसाद शुक्ला के तैल चित्र पर उपस्थित ब्राह्मण जन ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा में विशेष रूप से ब्राह्मण समाज के प. प्रवीण शर्मा, अमित मंडलोई, आनंदी लाल व्यास, डॉ शैलेन्द्र तिवारी, राजीव जोशी,चैतन्य त्रिपाठी, सुनील तिवारी, सुनील कुमार त्रिवेदी, राजा शर्मा, देवेंद्र रावल, अश्विन जोशी, अभिषेक मिश्रा, सौरभ त्रिपाठी, प्रतिक पंड्या सहित बडी संख्या समाजजन उपस्थित थे । शोक सभा का संचालन करते हुए पंडित विष्णु प्रसाद शुक्ला के जीवन परिचय पर प. प्रवीण शर्मा ने प्रकाश डाला । उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज जिला मिडीया प्रभारी संजय शर्मा ने दी ।

Related posts

*काछीबड़ौदा की वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित में अंश पूंजी के नाम पर लू

Ravi Sahu

*पीथा-कुई फोरलेन पर कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना…. पहले भी एक व्यक्ति की जान जा चुकी है

Ravi Sahu

धारेश्वर हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संम्पन

Ravi Sahu

अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर किया हमला, वाहनों के फोड़े कांच

Ravi Sahu

गाँव की सरकार के तहत बदनावर तहसील की 89 पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों को शपथ दिलवाई गई

Ravi Sahu

Leave a Comment