Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हजरत दुल्हाबादशाह बाबा के सद्भावना उर्स की तैयारी जोरो पर

5 मई को चादर चढ़ाकर देशी एकता अखण्डता सद्भावना की मांगी जायेगी दुआ

6 व 7 मई को होगा भव्य कव्वाली का आयोजन

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर की गंगाजमनी एकता की मिशाल बाबा हजरत दुल्हा बादशाह-जसपाल सिंह अरोरा

सीहोर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष तीन दिवसीय हजरत दुल्हाबादशाह उर्स 5 से शुरु होगा। उर्स के पहले दिन दरगाह पर परम्परागत रूप से सभी धर्म वर्ग के श्रद्धालुओं की उपस्थिति में दरगाह पर चादर चड़ाई जावेगी। रात्रि 10 बजे मिलाद शरीफ का आयोजन होगा। दिनांक 6 मई 2022, शुक्रवार रात्रि समय सीहोर के प्रसिद्ध कव्वाल उमर दराज साबरी बिजनोर यू.पीएवं कासम झनकार सीहोर के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा एवं दिनांक 7 मई 2022, शनिवार को सुप्रसिद्ध कव्वाल मोहसीन मेहबूब एवं अन्र्तराष्ट्रीय कव्वाल असलम अकरम वारसी मुरादाबाद यू.पी. के कव्वाली का महामुकाबला पुरी रात चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा सभी कव्वालों का पुष्पहारों से स्वागत कार्यक्रम किया जायेगा एवं सीहोर के सद्भावना कार्यों में भागीदार समाज सेवियों का सम्मान उर्स कमेटी एवं मुख्य अतिथि जसपाल सिंह अरोरा द्वारा किया जायेगा।

उर्स कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद रिजवान पठान ने बताया कि सीहोर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह, जहां पर हर वर्ग धर्म के लोग दूर-दूर से आते हैं एवं अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु बाबा से दुआ एवं प्रार्थना करते हैं। आजादी के बाद से ही हजरत दुल्हा बादशाह मजार पर उर्स का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। इस वर्ष भी शानदार 54 उर्स पुरे हर्षोंल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर के ख्याती प्राप्त कव्वाल अपना कलाम पेश करेगें। सीहोर के बुजुर्गगणों ने बताया कि इस पवित्र स्थान पर जो भी सच्चे मन से अपनी मुराद मांगता है, उसकी मुराद पुरी होती है। हजरत दुल्हाशाह बाबा के बारे में किबदंती है कि वह अपने साथियों सहित पुरी बारात के साथ इस स्थान पर शहीद हुए थे। पुरानी मजार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल अरोरा की प्रयासों से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमीता अरोरा के कार्यकाल में दरगाह के जीर्णोद्धार के साथ-साथ यहाँ श्रद्धालुओं के लिये पेवर ब्लाक, सीसी सडक़, नलकूप खनन एवं कव्वाली का स्टेज, आकर्षक लाईट हाई मास्क लाईट, टीन शेड तैयार कर लाखों रूपये की लागत से नवीन निर्माण कार्य कराकर सीहोर के इस प्राचीन पवित्र स्थान का सौन्दर्य करण कराया गया है। उर्स कमेटी के अध्यक्ष रिजवान पठान एवं कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों ने सभी धर्म वर्ग के नागरिकों से उर्स के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

Related posts

*खरगोन,पीएम आवास का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 28 सितम्बर को होगा शुभारंभ*

Ravi Sahu

पूर्व विधायक विशाल पटेल के समर्थन में पिछोलिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Ravi Sahu

समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर गरीबों के लिए 5 साल तक खाद्यान्न किट का इंतजाम किया जाएगा

sapnarajput

1 अप्रैल 2024 से प्ररभ होने वाले नवनी शिक्षा संतरा कक्षा 1 से 8 तक

Ravi Sahu

अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्टों में वाहनों जांच

Ravi Sahu

बाला जी के भक्तों ने नगर में जगह जगह किया प्रसाद वितरित

Ravi Sahu

Leave a Comment