Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर गरीबों के लिए 5 साल तक खाद्यान्न किट का इंतजाम किया जाएगा

 

सरकार आने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी-

जिला ब्यूरो चीफ आनंद साहू

बबीना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने आज बरुआसागर क्षेत्र में कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से जनसंपर्क कर विधानसभा चुनाव में 20 फरवरी को होने वाले मतदान में साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाने की अपील की। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यशपाल सिंह यादव ने लक्ष्मणपुरा, कोलवा, बरेठी, बनगुआ आदि क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने गांव के हालातों के बारे में जानकारी ली। यशपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 5 साल में 2 जून की रोटी कमाने वालों की भी रोजी रोटी छीनने में कोताही नहीं की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा रायकवार समाज के परिवार रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 5 साल में इस समाज से मछली पालन के पट्टे भी छीन लिए। इससे रोज कमाने खाने वाले इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। भाजपा के विधायक ने भी इन लोगों के दर्द को समझने की जरूरत नहीं समझी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले रायकवार समाज की रोजी रोटी का इंतजाम किया जाएगा। समाजवादी पार्टी जो कुछ भी कहती है, वह करके दिखाती है। मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल बिंदुओं की विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि सरकार आने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। माताओं, बहनों, बुजुर्गों की जिस पेंशन को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद कर दिया था, वह फिर से न केवल चालू की जाएगी, बल्कि 500 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार आने पर गरीबों के लिए 5 साल तक खाद्यान्न किट का इंतजाम करने का वादा किया है और पूरा भारत जानता है कि अखिलेश यादव जो भी कुछ कहते हैं, वह करते जरूर हैं। समाजवादी पार्टी की सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति को 2 जून की रोटी मिले। किसी भी व्यक्ति की मौत भूख से नहीं होनी चाहिए। यह क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि पिछले 5 सालों में न जाने कितने लोग भूख से मौत के मुंह में समा गए। नौजवानों के हाथों में काम नहीं है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर नौजवानों के लिए काम का इंतजाम भी किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि 20 फरवरी को होने वाले मतदान में वे अपने वोट का उपयोग सोच समझ कर करें, क्योंकि उनका वोट ही उनका भविष्य तय करेगा, इसलिए बेहतर भविष्य के लिए साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाएं।

Related posts

हाईडेलबर्ग सीमेंट दमोह ने अल्ट्राटेक सीमेंट सीधी को 29 रन से पराजित किया

asmitakushwaha

खेल स्टेडियम नही होने का दंश भोग रहे है तहसील भर के खिलाड़ी कच्चे खेल मैदान पर तैयार हो रहे भविष्य के खिलाड़ी कच्चे मैदान पर करते है खिलाड़ी प्रेक्ट्रिस खेल मैदान के लिए जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुई अब तक पहल मैदान के अभाव में परेशान खिलाड़ी, जल्द बनाना चाहिए खेल मैदान

Ravi Sahu

पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में हुई जन चर्चा

Ravi Sahu

कर्जमुक्त भारत अभियान के प्रमाणपत्रों का वितरण कल

Ravi Sahu

गौ रक्षा के लिए चल रहे महायज्ञ की पूर्ण आहुति मे उमडा जन शैलाव हुआ विशाल भडारा गौ माता के संकट निवारण के लिए श्रंखला वद्ध होगे महायज्ञ के आयोजन संतोष चौहान

Ravi Sahu

नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment