Sudarshan Today
भैंसदेही

कलेक्टर ने अचानक हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर पहुंचकर किया निरीक्षण।

यहां की लाइब्रेरी, ई-लेबोरेटरी एवं इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी के निर्माण एवं व्यवस्थाओं पर जताई खुशी।

भैंसदेही/मनीष राठौर

आज बैतूल के संवेदनशील कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस अचानक भैंसदेही वि.खं. के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर पहुंच गए,जहां उन्होंने जनभागीदारी एवं अन्य मदों से निर्मिति बायो,केमेस्ट्री एवं फीजिक्स की पृथक-पृथक ई-लेबोरेटरी एवं लाईब्रेरी का गंभीरता से निरीक्षण कर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने हाई स्कूल लेवल के इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी का भी अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की। इस संदर्भ में उन्होंने प्राचार्य संदीप राठौर से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा प्राचार्य श्री राठौर ने विद्यालय की गतिविधियों के संदर्भ में कलेक्टर को विस्तार से अवगत कराया। संवेदनशील कलेक्टर बैस ने विद्यालय के अवलोकन के दौरान एक ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालय में इस तरह की व्यवस्था होने पर अत्यंत खुशी जहिर करते हुए प्राचार्य संदीप राठौर एवं स्टॉफ की प्रशंसा की। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने भाव विभोर होते हुए विद्यालय के लिए अपनी ओर से कंप्यूटर सिस्टम तथा शासकीय स्तर पर छात्रहित में विद्यालय को लगने वाली समस्त आवश्यक सामग्री अविलंब उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त करते हुए प्राचार्य संदीप राठौर को आवश्यक सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही कलेक्टर ने भविष्य में विद्यालय के हित में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन, भैंसदेही एसडीएम के सी परतें,तहसीलदार शकालमेघ, विकास खंड शिक्षा अधिकारी भैसदेही जी सी सिंह सहित हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर का स्टाफ मौजूद था।

Related posts

लीडरशिप बदलने को लेकर दिये गये बयान को लेकर पूर्व भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा ठाकुर ने त्वरित टिप्पणी

Ravi Sahu

भैंसदेही भाजपाईयो ने हेमन्त भैंय्या के निज निवास पहुँचकर दी बधाई

Ravi Sahu

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली, सैकड़ों युवा शामिल

asmitakushwaha

आवाज संस्था एवं महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग के प्रयास से रुका बाल विवाह

Ravi Sahu

आशीष राठौर वार्ड नंबर 14 से पार्षद पद हेतु उतरे चुनाव मैदान में नगर परिषद बनाने में मुख्य भूमिका में आये थे नजर

asmitakushwaha

भारतीय किसान संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन कृषि की विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment