Sudarshan Today
पीलीभीत

पीलीभीत के बाल विकास विभाग में तैनात ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को वितरित की जा रही साड़ियों

ब्यूरो चीफ मुकेश गुप्ता

पीलीभीत के बाल विकास विभाग में तैनात ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को वितरित की जा रही साड़ियों के वितरण कार्यक्रमों में बीते दिन श्री संजय सिंह गंगवार माननीय राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं वितरण स्थल पर मौजूद रह कर कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दी जाने वाली वर्दी साड़ियों का वितरण किया गया।
बाल विकास विभाग में कार्यरत्त आॉनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रति वर्ष वर्दी के रूप में विशेष रंग और मोनोग्राम युक्त साड़ियां उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत वर्तमान में परिवर्तित मोनोग्राम ऑगबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को निःशुल्क साड़ियों का वितरण गांधी स्टेडियम के सभागार में माननीय राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें द्वारा किया गया। माननीय मंत्री जी के हॉथो से ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दो दो साड़ी प्राप्त कर कफी प्रसन्न नजर आयीं।
इस अवसर पर ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को सम्बोधित करते हुए पीलीभीत के लोकप्रिय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री श्री संजय सिंह गंगवार जी ने कहा कि आप सब बहुत अच्छा कार्य कर रहीं हैं लाभार्थियों को लाभ दे रही हैं तथा cobid-19 काल में आप लोगों द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया तथा प्रत्येक परिवार के घर में जाकर उनकी देखभाल तथा दवा आदि पहुंचाने का कार्य किया गया।
सब इसी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करती रहें तथा यदि आपको अपने दायित्व निर्वहन में कहीं भी कोई भी दिक्कत आये तो आप मुझे अपनी समस्या से अवगत करायें आपकी समस्या के निवारण का हर सम्भ्व प्रयास किया जायेगा।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह , डीपीओ अरविन्द कुमार , प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी लोलौरीखेड़ा ; शहर पीलीभीत एवं अमरिया के साथ-साथ नगर अध्यक्ष श्री विकास श्रीवास्तव तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related posts

फर्जी निस्तारण: प्रधान सचिव को लेकर बीडीओ और जेई ने गांव में घूमकर की घोटाले की जाँच

asmitakushwaha

जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा पीलीभीत शहर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च

asmitakushwaha

पीलीभीत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना गजरौला व पूरनपुर में की गई जनसुनवाई

Ravi Sahu

पीलीभीत जमुनिया खास के ग्राम प्रधान रामचंद्र लाल उर्फ़ (आर सी एल ) के घोटाले का सीडीओ पीलीभीत को दिया शिकायती पत्र

asmitakushwaha

जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

पीलीभीत सूचना विभाग 08 सितम्बर 2022/ जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद स्तरी लम्पी चर्म रोग सम्बन्धी बैठक

asmitakushwaha

Leave a Comment