Sudarshan Today
जबलपुर

भारतीय सफाई मजदूर संघ ने मण्डल मध्य रेलवे प्रबंधक कार्यालय में ज्ञापन चपसा किया

सुदर्शन टुडे जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर: ठेकेदार द्वारा वेतन, पीएफ, ईएसआईसी न देना तथा काम से निकालने की धमकी को लेकर भारतीय सफाई मजदूर संघ ने मण्डल मध्य रेलवे प्रबंधक कार्यालय में ज्ञापन चपसा किया हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि सभी कर्मचारी पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर क्रू बुकिंग लॉबी में पायलट लाइन बॉक्स बॉय के ठेका कर्मचारी हैं । आशीर्वाद कान्ट्रेक्टर जो की दिल्ली की‌ कंपनी है उसमें कार्यरत है ।ठेकेदार के द्वारा सभी कर्मचारियों से काम करने के पूर्व में कार्य का समय, रेस्ट वेतन, पीएफ तथा ईएसआईसी के बारे में यहां सुनिश्चित किया गया था, कि प्रत्येक माह में 26 दिन कार्य करवाया जाएगा तथा 7800/- रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा तथा पीएफ एकं ईसीएसआर्ई की सुविधा दी जाएगी। परन्तु जब हमें यह जानकारी मिली की दिल्ली की जो कंपनी आशीर्वाद कांट्रेक्टर है उसने अपना कार्य पेटी कांटेक्टर पर शशांक कुशवाहा पिता तेजराम कुशवाहा को सौप दिया है। कांट्रेक्टर शशांक कुशवाहा पिता तेजराम कुशवाहा ने थोड़े ही समय वाद दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया एवं 12 कर्मचारियों से पूरे माह कार्य लिया जा रहा है एवं उक्त कांट्रेक्टर शशांक कुशवाहा के द्वारा न ही किसी कर्मचारी का पीएफ और इ.एस.आई.सी जमा किया जा रहा है और न ही वेतन बराबर दिया जा रहा है और साथ ही ठेकेदार को कर्मचारियों को धमकी दी जाती है कि अगर आप हम से जानकारी मांगेंगे या शिकायत करेंगे कहीं भी तो आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से भी की गई परन्तु कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला और जिसके बाद श्रम आयुक्त महोदय जबलपुर को इस की शिकायत की गई जिसके बाद आयुक्त महोदय ने आपने कार्यालय में ठेकेदार के साथ आपसी समझौता करवाया।जिसमें ठेकेदार के द्वारा यह आश्वासन वासन दिया गया कि कर्मचारी को उनका पूर्ण वेतन तथा पीएफ, ईसीएसआई नियम अनुसार जो होता है, परंतु ठेकेदार के द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। और ठेकेदार के द्वारा कर्मचारियों पेनाल्टी काटकर मानसिक तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है एवं यह बोला जाता है कि जहां शिकायत करनी है कर दो कोई की हमारा कुछ नहीं कर पाएगा। ठेका कर्मचारियों की शिकायत पर जल्द से जल्द डायल की जाए तथा ठेकेदार को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । नगर अध्यक्ष राजेश मावेकर,भागीरथ चौधरी, सुबोध, सुभाष, अरविंद मावे, शुभम् ग्वालवंश, नितेश रैकवार, आकाश सिरे, विजय सेन आदि पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

साइंस कॉलेज के विधार्थियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से कराया अवगत

Ravi Sahu

समाजसेवीअंकित ग्रोवर पंजाबी महासंघ यूथ विंग के अध्यक्ष मनोनीत

Ravi Sahu

पत्नि की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

asmitakushwaha

अंतर शालेय जिला स्तरीय मिनी बॉलीबाल एवं कुराश प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने सी.एम.राइज स्कूल के विधार्थी

Ravi Sahu

मक्का नगर क्षेत्र मे जबरन वसूली को लेकर हुई चाकूबाजी

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत महगवा (टगर) से ईश्वरदास पटेल निर्विरोध उपसरपंच चुने गए

asmitakushwaha

Leave a Comment