Sudarshan Today
मध्य प्रदेशहरदोई

नेशनल हाईवे के किनारे उगी झाड़ियों से राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार

 

हरदोई लखनऊ-हरदोई नेशनल हाईवे परइस मार्ग पर कोतवाली कछौना से सेठ भूरामल इण्टर कॉलेज तक व डबल नहर पुल से त्यौरी मोड़ तक हाइवे के दोनों किनारे फुटपाथ पर कटीली झाड़ियां हैं। मार्ग के दोनों किनारे झाड़ियां आने के कारण दो पहिया व पैदल चलने वाले लोग चुटहिल होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। हाईवे पर चलते समय पीछे से वाहन आते समय जब भी बाइक सवार किनारे जाते हैं। तब कंटीली झाड़ियों में उलझकर चुटहिल हो जाते हैं। किनारे नहीं जाने पर दुर्घटना होने का अंदेशा सताता है। किनारे जाने पर उनमें उलझकर/फंसकर चुटहिल होने का डर भी लगा रहता है। हाईवे पर ऐसे वाक्या रोज ही देखने को मिल रहे हैं। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में मार्गों के किनारे कंटीली झाड़ियों का उग आना आम बात है। लेकिन यह झाडिया विभाग द्वारा कटवाई जाती है। लेकिन दो वर्षों से विभाग द्वारा झाड़ियां कटवाई नहीं गई है। जो साइकिल, बाइक व पैदल मार्ग पर चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस मार्ग पर कोतवाली कछौना से सेठ भूरामल इण्टर कॉलेज तक व डबल नहर पुल से त्यौरी मोड़ तक हाइवे के दोनों किनारे फुटपाथ पर कटीली झाड़ियां हैं। जिससे हाईवे पर बाइक सवार व साइकिल व पैदल चलने वाले राहगीरों को दोनों ही तरफ से परेशानी है। अगर किनारे से हटकर मार्ग के बीच में बाइक चलाएं तो दुर्घटना हो जाती हैं। इस मार्ग पर झाड़ियों के कारण कई बाइक सवारों की जान चली गई। दर्जनों राहगीर इन झाड़ियों का शिकार हो चुके हैं।राहगीरों को झाड़ियों से चुटहिल होने का डर अगर पैदल/दोपहिया वाहन बीच मार्ग में चलाएं तो दुर्घटना होने की संभावना, इसलिए यह कहानी चरितार्थ हो रही है कि एक तरफ कुंआ और एक तरफ खाई। अब किधर जाना है, यह तो राहगीरों को जानजोखिम में डालकर तय करना है। उक्त मामले को लेकर उपजिलाधिकारी सण्डीला ने बताया एनएचएआई को पत्र भेज चुके हैं, शीघ्र विभाग द्वारा कटीली झाड़ियों को कटवाकर राहगीरों को निजात दिलाई जाएगी।

Related posts

बस की चपेट में आने से दो बाइक चालकों की मौत , 8 बाराती हुए घायल , बारातियों से भरी थी बस

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री समस्या निवारण शिविर का निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर साथ मे दीक्षा सोनू गुणवान ने मेहतवाड़ा ग्राम पंचायत पहुंचकर किया व आमजन की समस्याओं को सुना

Ravi Sahu

हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम

asmitakushwaha

*43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में 20 जुलाई को मतगणना*

Ravi Sahu

बोहरा समाज राजपुर द्बारा हकिमी मस्जिद मे रमजा़न के पवित्र माह मे अंतिम शुक्रवार को नमाज़ अदा की गयी

asmitakushwaha

स्तूप साँची में पवित्र अस्थि कलश की पूजा अर्चना के साथ ही शुरू हुआ महाबोधि महोत्सव

Ravi Sahu

Leave a Comment