Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

ईश्वर की इच्छा सर्वपरि, भगदड़ में हुए घायल भक्तों के स्वास्थ्य लाभ की कामना- मनीष गुप्ता

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सीहोर। कुबेश्वर धाम में विगत् दिनों हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मनीष गुप्ता आरके जरी ने कहा कि तेज बारिश एवं आंधी तुफान के कारण हाल ही में कुबेरेश्वर धाम में रसोई पंडाल गिरने से मची अफरा-तफरी एवं भगदड़ के कारण कुछ भक्तगण घायल हो गये और एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई, ईश्वर उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें एंव घायल भक्तगण शिघ्र स्वस्थ हों यही कामना है। मनीष गुप्ता ने आगे कहा कि पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद भी तेज बारिश एवं आंधी तुफान के कारण हुई घटना एक इत्फाक है, ईश्वर की इच्छा सर्वपरि है। भक्तगण ऐसी घटनाओं को अन्यथा ना लें इस प्रकार की आपदाएं बड़े-बड़े तीर्थ स्थलों पर भी अचानक आती रहती हैं। समिति द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था के साथ-साथ ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी लेकिन अचानक हवा एवं आंधी के रूप में प्रकोप आया और रसोई पंडाल धसक गया, कुबेश्वर महाराज की बहुत बड़ी कृपा रही कि घटना रात्रि के समय घटी और एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से सर्वाधिक दुख पंडित प्रदीप मिश्रा को पहुंचा है वह तत्काल घायलों के बीच पहुंचे और घायलों की सेवा में जुट गए कथा स्थल हो या अस्पताल परिसर हो दोनों जगह पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक-एक घायल से मिलकर दुख व्यक्त किया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की हम सब कामना करते हैं।

Related posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेष डीएलआरसी की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

बड़ा अच्छा है खरगोन_शहर, बचाकर रखें घोल न दे जहर- डीआईजी श्री सिंह

asmitakushwaha

पंचायत , निकाय चुनावों एवं आगामी कार्यक्रमो को लेकर सीहोर जिला भाजपा की बड़ी बैठक 28 मई को सीहोर * में पूर्व मंत्री श्री ठाकुर रामपालसिंह होंगे शामिल सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

Ravi Sahu

लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर ब्यौहारी विधानसभा की सालों पुरानी परम्परा को शरद ने तोड़ा शरद जुगलाल कोल को क्या आने वाली सरकार मे मिल सकती हैं अहम् जिम्मेदारी

Ravi Sahu

सिंगरौली जिले में फूलों से वर्षा कर किया साहू समाज जन जागृति यात्रा का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

कमिश्नर ने अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश, की समीक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment