Sudarshan Today
देश

मिहिनपुरवा मैलानी बहराइच का सफर अब होगा आसान

संदीप जायसवाल

गौरतलब है कि मौजूदा समय में बहराइच रेलवे स्टेशन से मैलानी के लिए सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता है। जिससे प्रखंड के यात्रियों को काफी समस्या होती है। इसको लेकर जिले के लोग जन प्रतिनिधियों के साथ रेलवे से ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। अब रेलवे ने बहराइच और लखीमपुर के निवासियों को सौगात दी है।बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर 5 जुलाई से दो अप और दो डाउन ट्रेनों का संचालन होगा। रेलवे ने इसके संचालन की समय सारिणी जारी कर दी है। इससे दोनों जिलों के लोगों में खुशी है।पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 05356/05355 मैलानी-बहराईच-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। इससे तराईवासियो को काफी सहूलियत मिलेगी। मालूम हो कि प्रखंड पर इससे पूर्व चार अप और चार डाउन ट्रेनों का संचालन होता था। लेकिन वन विभाग की याचिका पर दो वर्ष पूर्व ट्रेन का संचालन बंद करने पर सहमति बन गई थी। ट्रेन में कुल 10 कोच लगाए जायेंगे।यह है समय सारिणी पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 05356 मैलानी जंक्शन से सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर भीराखेरी से 07.46 बजे, पलिया कलां से 08.09 बजे, दुदवा से 08.30 बजे, बेलरायां से 09.37 बजे, तिकुनिया से 09.52 बजे, खैरतिया बांध रोड से 10.04 बजे, मंझरा पूरब से 10.24 बजे, बिछिया से 10.58 बजे, निषानगाढ़ा से 11.21 बजे, मुर्तिहा से 11.40 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.03 बजे, मिहिनपुरवा से 12.34 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.44 बजे, रायबोझा से 13.10 बजे, नानपारा से 14.10 बजे, मटेरा से 14.42 बजे तथा रिसिया से 15.19 बजे छूटकर बहराईच 16.00 बजे पहुॅचेगी। इसके बाद ट्रेन संख्या 05355 बहराईच-मैलानी अनारक्षित विषेष गाड़ी 06 जुलाई से 01 अक्टूबर, 2022 तक बहराईच से 10.00 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 10.24 बजे, मटेरा से 10.48 बजे, नानपारा से 11.35 बजे, रायबोझा से 11.59 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.09 बजे, मिहिनपुरवा से 12.29 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.53 बजे, मुर्तिहा से 13.30 बजे, निषानगाढ़ा से 13.49 बजे, बिछिया से 14.12 बजे, मंझरा पूरब से 14.46 बजे, खैरतिया बांध रोड से 15.05 बजे, तिकुनिया से 15.20 बजे, बेलरायां से 15.37 बजे, दुदवा से 16.44 बजे, पलिया कलां से 17.05 बजे तथा भीराखेरी से 17.27 बजे छूटकर मैलानी 17.50 बजे पहुॅचेगी।

Related posts

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस को याद किया गया।

Ravi Sahu

10 हजार रिश्वत नहीं दी तो वनकर्मियों ने युवकों के खिलाफ कर दी झूठी शिकायत

Ravi Sahu

सपा प्रत्याशी सहित समर्थको पर दर्ज हुआ मुकदमा

asmitakushwaha

बकेवर थाना अध्यक्ष की अनोखी पहल गरीब बच्चों के साथ मनाई होली

asmitakushwaha

काग्रेस नेता एवं समाजसेवी त्रिलोक राठौड़ का जन्मदिवस 5 जुलाई बुधवार को मनाय जाएगा

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की हुई पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में जिला बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment