Sudarshan Today
देश

भरत अखाड़ा महावीरी झंडा का जुलूस शनिवार की रात शांतिपूर्वक पुलिस के देखरेख में जुलूस निकला गया

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

सिकंदरपुर, बलिया। महावीरी झंडा जुलूस निकलने से पूर्व तीसरा गोल भरत अखाड़ा द्वारा शनिवार की रात्रि शांतिपूर्वक पुलिस की देखरेख में जुलूस निकाला गया। भरत अखाड़ा जुलूस के दौरान सिकंदरपुर के सभी बुद्धिजीवी वर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं ने पूरे जोश के साथ अपने शौर्य का प्रदर्शन भी किया। जुलूस हॉस्पिटल रोड से सुनार पट्टी गली होते हुए चौक पर पहुंची, जहां हर वर्ग के लोगों ने भी जुलूस में भाईचारा व आपसी सौहार्द बनाते हुए अपने शौर्य व कला का शानदार प्रदर्शन किया। एक बार पुन: सिकंदरपुर ने यह साबित कर दिया कि यह फूलों की नगरी है, यहां हर त्योहार आपसी सौहार्द के साथ व मिलजुल कर मनाया जाता है। भरत अखाड़ा का जुलूस देर रात गंधी मोहल्ला, भिखपुरा, बढ्ढा, मदन होते हुए चतुर्भुज नाथ पोखरे पर जाकर समाप्त हुआ। समापन के दौरान प्रशासन के लोगों ने जुलूस सकुशल संपन्न कराने के लिए मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान एसडीएम सिकंदरपुर प्रशांत नायक, सीओ सिकंदरपुर भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर पंकज सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स, महिला पुलिस, पीएसी के जवान सहित होमगार्ड के जवान मुस्तैद रहे। इस मौके पर लाल बचन प्रजापति, राकेश सिंह, सतीश वर्मा, भीष्म चौधरी, राकेश चौधरी, संजय जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. रविंद्र वर्मा, डॉ उमेश चंद, गणेश प्रसाद सोनी, रमेश गुप्ता, डब्लू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मिठाई लाल राजभर, बिहारी पांडेय, रविंद्र पांडेय, जयराम पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related posts

रोटरी क्लब ने विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेताओं को किया सम्मानित

Ravi Sahu

दो माह पहले दिया वर्क ऑर्डर और दो बार भेजे दिए नोटिस फिर भी नही शुरू हुआ वार्ड एक का सड़क निर्माण

Ravi Sahu

सोयाबीन की बोवनी करने में जुटे किसान अधिकतर किसान खेतों में आ रहे नजर

Ravi Sahu

*भिकन गांव में अवैध हथियार (देशी पिस्टल) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

विशाल श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का शुभारंभ कठेरुआ में

Ravi Sahu

ग्रामीण इलाकों में फैला कोरोना: उज्जैन 65 मरीज पॉजिटिव, 10 महिदपुर, 1 नागदा का, पॉजिटिविटी रेट 3.15%

Admin

Leave a Comment