Sudarshan Today
जबलपुर

तिलक वार्ड के पूर्व पार्षद का जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों ने फूलों की वर्षा कर गुलाबों के फूल साथ मुख मिष्ठान कर किया स्वागत

जबलपुर से सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंडित बाल गंगाधर तिलक वार्ड की प्रत्याशी ने वार्ड की जनता से घर घर जाकर जनसंपर्क किया व उनसे वोट की अपेक्षा की। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी के साथ महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अनु भी शामिल हुए । जनसंपर्क पार्षद प्रत्याशी कार्यालय से प्रारंभ कर बड़ी ओमती से होटल पैलेस से सिंधी मोहल्ला शंकर जी का मंदिर ,खेरमाई मंदिर के पीछे वेयरहाउस राम मंदिर ओड़िया मोहल्ला तक चलाया गया। जनसंपर्क के दौरान मुमताज बिल्डिंग गलगला शिया मस्जिद इमामबाड़ा के क्षेत्र के निवासी मोहम्मद रफीक ने हमारी मीडिया टीम को बताया कि पार्षद जी ने उन्हें ओमती मस्जिद के पास बीमार होने पर विक्टोरिया हॉस्पिटल में पहुंचाया व इलाज करवाया उनका कहना है कि एक फोन कॉल करने पर पार्षद वहां हाजिर हो जाते हैं व समस्या से निजात दिलाते हैं पार्षद जी ने उनकी सबसे बड़ी समस्या पानी की समस्या से भी निजात दिलाया और रफीक जी का कहना है कि वह अपने वार्ड में ऐसे ही पार्षद प्रत्याशी की आकांक्षा रखते हैं ।वहीं कांग्रेस नेत्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से संभागीय अध्यक्ष सपना चंचल सिंह पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के लिए खड़े हुए जगत बहादुर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती यामिनी जगत बहादुर सिंह का उनके व उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया और हमारे वार्ड की पार्षद प्रत्याशी शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी का समर्थन किया और अग्रिम बधाइयां देते हुए महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी के विजय होने की कामना की ।वहीं पूर्व पार्षद शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी ने जनता से जनसंपर्क कर सर्वप्रथम उनका शुक्रिया अदा किया और जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने वार्ड में सामुदायिक भवन बनवाना, शिक्षा के आयामों का विकास करना चाहती हूं उनका कहना है कि जब इंसान शिक्षित होगा तो वह अच्छे बुरे की पहचान कर सकेगा वह अपने अधिकार जान सकेगा। वार्ड की जनता व कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने इस दौरान उनका भरपूर सहयोग किया व वापस उनके विजई होने की कामना की। जनसंपर्क में समाजसेवी माता बहने नसीम खान, अरुण पवार, सपना चंचल पवार ,रमेश चौबे, हैदर अली ,सुबर उस्मानी, लक्ष्मी चौहान ,रोशनी पासी, शेरू सोनकर ,साबिर उस्मानी, मनु सोनकर ,दर्शना प्रताप सिंह राठौर ,प्रतिभा राधा सिंह राठौर ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, रेखा जैन ,खुर्शीद अंसारी ,शोभा उपाध्याय, स्वेता दुबे ,तृप्ति विश्वकर्मा, शोभा विश्वकर्मा ,अनीता विश्वकर्मा ,गुड़िया विश्वकर्मा आदि लोग प्रचार में सम्मिलित हुए।

Related posts

पौध-रोपण कर हम जिन्दगी रोपते हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में लगाए नीम और बरगद के पौधे

Ravi Sahu

पत्नि की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

asmitakushwaha

बिजली, पानी, सफाई की समस्या को लेकर नौ तपा में विधायक ने की पदयात्रा

Ravi Sahu

सिख समाज द्वारा किया गया संस्कारधानी के नवनिर्वाचित महापौर का सम्मान  

Ravi Sahu

कलेक्टर को सौपा देहदान करने का संकल्प पत्र

Ravi Sahu

सावन माह में रुद्राभिषेक करने से प्रसन्न होते हैं शिव जी, पूर्ण होती है हर मनोकामनाएं

Ravi Sahu

Leave a Comment