Sudarshan Today
निवाडी

जनपद निवाड़ी में सभी पदों के मतों की मतगणना 28 जून को शासकीय महाविद्यालय में दो पारियों में होगी मतगणना

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 अंतर्गत जनपद निवाड़ी में सभी पदों (पंच/सरपंच/जनपद सदस्य/जिला पंचायत सदस्य) के मतों की मतगणना खण्ड स्तर पर किया जाएगा। इस तारतम्य में रिटर्निंग ऑफिसर जनपद निवाडी राकेश सिंह मरकाम द्वारा बताया गया कि 28 जून को जनपद निवाडी अंतर्गत सभी पदों के मतों की मतगणना अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी में होगी। जो कि दो पाली क्रमशः प्रातः 8 बजे से एवं शायं 4ः30 बजे से शुरू होगा।

तदनुसार प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 से 12 तक ग्राम पंचायत मकारा, लड़वारी, राजापुर, मजरा मकारा, कुलुवाखास, बिल्ट, नयाखेरा, झिंगौरा, चुरारा, पोहाखास, वासवान, जुगयाई, असाटीखास, विनवारा, गिदखिनी, बाबई, बिहारीपुरा, पिपरा, टीला, कैना, मुडारा, देवेन्द्रपुरा, उबौरा, तरीचरखुर्द, किषोरपुरा, पठाराम, धमना, चचावली, थौना, गुवावली, सिन्दूरसागर, ढिमरपुरा, कुडार, सेंदरी, धबाबंगरा तथा कठऊपहाड़ी के सभी पदों की गणना की जायेगी।

इसी प्रकार द्वितीय पाली में सायं 4ः30 बजे ये जनपद क्षेत्र क्रमांक 13 से 24 तक ग्राम पंचायत सकूली, शक्तिभैरों, पुछीकरगुवां, बपरौली, बीजौर, बाघाट, देवरीकलरउ, भीतरी, उरदौरा, घूघसीखास, नौरा, जिखनगांव, भमौराखास, बरईपुरा, अस्तारी, देवरीनायक, बहेरा, टेहरका, प्रतापपुरा, रामनगर, बसोवा, जिजौरा, जमुनियाखास, कुम्हर्राखास, गुजर्राकलां, गुजर्राखुर्द, मडोरपूर्वी, लाडपुराखास, बनगांयखास, महाराजपुरा, रजपुरा, पठारी, चकरपुर, चंदावनी, जनौली के सभी पदों की गणना की जायेगी। सभी अभ्यर्थी एवं मतदान अभिकर्ता से आग्रह है कि निर्धारित पत्र लेकर आयें तथा मतगणना पहचान पत्र साथ लायें। मोबाईल फोन, तथा इलेक्ट्रानिक गेजेट प्रतिबंधित रहेंगें

Related posts

तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे चालकों ने रस्सी में बंधी गाड़ी को धक्का देकर धीमी गति से चलने का संकल्प लिया सजा से सबक और सख़्ती से जागरूकता

Ravi Sahu

निवाड़ी जिले में शासकीय भूमि के आवंटन एवं प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित

Ravi Sahu

जिले में शिविर लगाकर बनाये गये आयुष्मान कार्ड

Ravi Sahu

होनहार लेखक कौशल किशोर ने किया प्रदेशभर में निवाड़ी जिले का नाम रोशन,विधानसभा में अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों ने किया पुस्तक का विमोचन

Ravi Sahu

निवाड़ी विधायक ने वैज्ञानिक पद्धति से खेती हेतु प्रशिक्षण के लिये कृषक दल को किया रवाना

Ravi Sahu

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में युवाओं को दिलाई गई शपथ

Ravi Sahu

Leave a Comment