Sudarshan Today
khargonराजपुर

प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राए आवास भत्ते से वांछित कालेज प्रचार्य को राज्यपाल नाम ज्ञापन सोपा।

 

सुदर्शन टूडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

खरगोन: आवास भत्ते का लाभ ले रहे, एसटी/एससी के हजारों विद्यार्थी योजना से बाहर। पी.जी. कालेज के एमएसडब्ल्यू छात्र दीपक महेश्वरी ने बताया कि शासन द्वारा ऑनलाइन प्रोटल पर पचास प्रतिशत अंक या उससे अधिक होने पर ही आवास भत्ते की पात्रता होगी। जबकि इसके पूर्व बैचलर कोर्स में पिछले तीन वर्षों से आवास भत्ता मिलता रहा, इस संबंध में कालेज छात्रवत्ति विभाग में जानकारी ली तो बताया गया। हमे कोई आदेश प्राप्त नही है, ऑनलाइन मामले में अधिकतर निर्णय शासन स्तर पर भोपाल से लिया जाते है, परंतु कई बार हमें आदेश भी नही प्राप्त होते है। छात्र दीपक का कहना है, मास्टर डिग्री में मेरे सत्तर प्रतिशत अंक से अधिक है, उनके प्रश्चात भी आवास भत्ता फार्म ऑनलाइन अप्लाई नही हो रहा है। एमएसडब्ल्यू छात्र सुल्तान भुट्टो का कहना है, की शिवराज मामा दलित, आदिवासी, अल्पसंख्य विरोधी है। भोपाल से ऑनलाइन प्रोटल को पचास प्रतिशत अंक पर लॉक कर प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं को आवास भत्ते से वांछित कर दिया गया। इसके पूर्व भी अल्पसंख्य छात्रवत्ति फार्म को भी ऑनलाइन प्रोटल पर पचास प्रतिशत अंक पर लॉक किया जा चुका है, जिससे प्रदेश के हजारों अल्पसंख्य छात्र-छात्राए अल्पसंख्य छात्रवत्ति योजना से बाहर हो गए। छात्रों द्वारा कालेज प्रचार्य को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सोप तत्काल प्रभाव से आवास भत्ते को सामान्य स्तिथि में लाया जाए। साथ ही अल्पसंख्य छात्रवत्ति से पचास प्रतिशत अंक की भी पाबंदी हटाई जाए। उपस्तिथ अक्षय रघुवंशी, गोल्डी माली, अमित भालसे, पंकज कोचले आदि मौजूद रहे।

Related posts

राज्य-स्तरीय युवा महापंचायत में महाविद्यालय के विद्यार्थी का चयन

Ravi Sahu

खरगोन जिले में दूल्हा राजा पहुंचा पेपर देने जननायक टंटिया मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव

Ravi Sahu

भाजपा विरोधी पार्टी को नही मिल रहे प्रत्याशी जबरन बनाया दूल्हा फार्म उठाने की स्थिति में विरोधी दल के कई लोग हमारे संपर्क में -: मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव

Ravi Sahu

खरगोन शहर के करीम नगर में संचालित हो रही बेस्ट बेकरी पर बुधवार को प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिरी

asmitakushwaha

प्रितमराज बड़ोले ने सम्हाला जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का पदभार महाविद्यालय एंव छात्रों का लाभ होगा लक्ष्य 

Ravi Sahu

खरगोन नगर पालिका के चुनाव में पार्षद पद के लिए युवक काँग्रेस ने सात टिकट मांगे।

asmitakushwaha

Leave a Comment