Sudarshan Today
up

शादी की सालगिरह पर बेज़ुबान पक्षियों के लिए सकोरे रखकर दिया मानवता का संदेश।

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

 

हरियाणा, महेंदर गढ़,
शिक्षक व समाजसेवी उन्हाणी निवासी राजेश कुमार ने आज़ अपनी शादी की सालगिरह पर अपने परिवार के साथ पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अपने घर की छत पर सकोरे रखकर आम जन को मानवता का संदेश दिया।
शाम को उन्होंने पूरे परिवार के साथ केक काटा इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने शुभकामनायें दी।
शुभकामनादेने वालो में विकास कारी, अम्बिका, सोनू, ज्योति, मुन्नी देवी व निशु रहे
इसके बाद आगे बताया कि पानी अनमोल है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुमित ने कहा की भीषण गर्मी में आम जनता और राहगीर प्रभावित हो रहे है,ऐसे में मूक पक्षियों के लिए हमने पानी के सकोरे रखे है और जब तक बारिश का मौसम शुरू नहीं होगा तब तक हम पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करते रहेंगे।
इस अवसर पर उनके पारिवारिक सदस्य इंजीनियर अमित कुमार, मयंक, ज्योति, कनक,जनक हवलदार अमित जाखड़ आदि उपस्थित थे।

Related posts

घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक जी जनता जनार्दन के बीच

Ravi Sahu

लालेश्वर महादेव मे हुवा रुद्र महायज्ञ का आयोजन

asmitakushwaha

29 वाहनों का चालान तथा 08 वाहनों को बन्द किया गया

Ravi Sahu

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर नमन एवं शिक्षक दिवस की असीम शुभकामनाएं शिक्षक दिब्येन्दु कुमार शर्मा

Ravi Sahu

ज्योतिषाचार्य जी की हुई बैठक आचार्य पंकजेश महाराज जी

asmitakushwaha

दियानतपुर मे सरकारी अंत्येष्टि स्थल लावारिस हालत खण्डर मे तब्दील

Ravi Sahu

Leave a Comment