Sudarshan Today
बड़वाह

सोमवती अमावस और शनि जयंती पर किया लोगों ने नर्मदा स्नान

संवाददाता आनंद राठौर

बडवाह —सोमवार को शनि जयंती और ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सोमवती अमावस्या उत्साह के साथ मनाई गई।नावघाट खेडी स्थित नर्मदा तट के दोनों तटो पर सोमवार को सोमवती अमावस्या पर हजारो श्रधालुओं ने नर्मदा स्नान कर ध्यान पूजन किया|नगर एवं  इंदौर देवास उज्जैन पीथमपुर धामनोद बलवाडा सनावद बेड़िया सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालुओ ने स्नान पूजन किया|ग्रामीण क्षेत्र से कई ग्रामीण रविवार रात्रि मे ही नर्मदा तट पर पहुचे|श्रद्धालुओ ने घाट पर बैठे असहाय एवं निर्धन लोगो को दान पुण कर पुण्य कमाया|अमावसया पर्व पर संस्था के सदस्यों द्वारा आने जाने वाले श्रधालुओ को चायपान की व्यवस्था की गई। पुराने घाटों पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान अधिकतर श्रद्धालु पुराने घाटों पर स्नान कर रहे थे।वहां घाट पर काई होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। वहीं मवेशी भी श्रद्धालुओं का सामान अस्त.व्यस्त कर रहे थे।श्रद्धालुओं ने कहा कि विशेष पर्वों पर नर्मदा में मुख्य घाट तक प्रशासन को पानी छोड़ना चाहिए।जिससे बच्चे भी घाट के पास अच्छे से स्नान कर सकें। जगह.जगह तैनात रहे जवान एसडीओपी विनोद दीक्षित एवं टीआई प्रकाश वास्कले ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बड़वाह थाने सहित डिवीजन के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।नर्मदा तट से लेकर मुख्य चौराहे तक जगह.जगह पुलिस जवान तैनात थे।इन पर्वों के साथ ही सोमवार को महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर पूजन.अर्चन किया।इसके साथ ही एक ही दिन तीन शुभ आयोजन के होने से इन पर्वों का महत्व कई गुना बढ़ गया।

Related posts

सावन का पहले सोमवार शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Ravi Sahu

स्कूली बच्चों को आवागमन में कीचड़ से हो रही परेशानी पानी निकासी की नही है कोई व्यवस्था

Ravi Sahu

पुलिस वाहन के नीचे मिली मॉनिटर लिजर्ड

Ravi Sahu

जनपद अध्यक्ष भाजपा समर्पित प्रेमलता दिनेश साद बनीजनपद उपाध्यक्ष भाजपा समर्पित वीरेंद्र माले बने 18वर्षो का भाजपा वनवास खत्म हुआ–विधायक सचिन बिरला

Ravi Sahu

लायंस क्लब बड़वाह सिटी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

Ravi Sahu

नगर में शांतिपूर्ण निकाय चुनाव को लेकर पुलिस का निकला फ्लैग मार्च

Ravi Sahu

Leave a Comment