Sudarshan Today
कटनी

ढीमरखेड़ा जनपद की 73 ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण।

राजेंद्र खरे कटनी

दिनांक 25.05.2022 बुधवार को जनपद प्रांगण ढीमरखेड़ा स्थित मंगल भवन में एस. डी. एम. ढीमरखेड़ा नदीमा शीरी एवं सी. ई. ओ. ढीमरखेड़ा विनोद पांडे की उपस्थिति में माननीय उच्चतम न्यायलय के निर्देश अनुसार निर्धारित चक्रानुक्रम में विकासखंड की 73 ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गयी जिसके तहत पोंडी कला, महनेर, भटगवां, मंगेली पंचायत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए एवं ख़मतरा, बम्हनी, अतरिया, कटरिया अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी इसी प्रकार पाली, कोठी, बरहटा, घाना, हरदी, देवरी पाठक, बरौदा, पिपरिया सहलावन, खंदवारा, भुला, कनौजा, ख़मरिया ( ख़मतरा ) ग्राम पंचायतें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी एवं सिलौड़ी, गौरा,नेगई, कचनारी, घुघरी, पौड़ी खुर्द, देवरी मंगेला, बरेली बार, धरवारा, पडरभटा,देवरी मारवाड़ी, ढीमरखेड़ा, टोला ग्राम पंचायतें अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी एवं पचपेढ़ी अन्य पिछड़ा वर्ग व महंगवां बडखेरा, घुघरा पंचायतें अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हेतु आरक्षित रहेंगी गूंडा, खम्हरिया बागरी, लालपुर, झिन्ना पिपरिया, मुरवारी, अंतर्वेद, खाम्हा, कछारगांव छोटा, परसेल, बरही, उमरिया पान, इमलिया, पोनिया, बिचुआ, पररुआ, महगवां दैगवां, सिमरिया, जिर्री पंचायतें अनारक्षित रहेंगी अतरसुमा, देवरी बिछिया, गोपालपुर, पिंडरई, ठिर्री, बरेली रामपुर, बांध,सगौना, दादर सिहुंडी, इटोली, कछार गांव बड़ा, दशरमन, सनकुई, पिपरिया शुक्ला, मढाना, सरस्वाही, सैलारपुर, आमाझाल, भमका पंचायतें अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित रहेंगी आरक्षण प्रक्रिया के दौरान नायब तहसीलदार हरी सिंह धुर्वे,रैना तामिया, टी आई धीमरखेड़ा अरविंद जैन,नायब तहसीलदार श्रीवास्तव, दीपक रेहगडाले , आर ऐस मारको, सिद्धार्थ कलसिया नरेश परोहा सहित पंच सरपंच एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे

Related posts

जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

Ravi Sahu

लिटिल वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का जिला जबलपुर कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि का सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ

Ravi Sahu

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कटनी जिले में रोपे गए 2000 वृक्ष

asmitakushwaha

समूचे क्षेत्र एवं मंदिरो में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

asmitakushwaha

सिलोंड़ी पहुंचे बी. डी. शर्मा मां वीरासन देवी के पूजन उपरांत कचनारी में की चौपाल चर्चा

Ravi Sahu

Leave a Comment