Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 02-02 हजार के इनामी फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट

शिवपुरी जिले के पुलिस थाना कोलारस पर दिनांक 31.01.2022 को कोलारस पुलिस द्वारा ग्राम सिद्धपुरा से 1400 लीटर ओ.पी. शराब तथा 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई थी जिसके आरोपी पंकज पुत्र रामपाल कंजर उम्र 37 साल एवं रामपाल पुत्र कन्हैया कंजर उम्र 40 साल निवासी गण सिद्धपुरा थाना कोलारस मौके से फरार हो गये थे जिनके विरूद्ध थाना कोलारस मे अपराध क्रमांक 33/22 एवं 34/22 धारा 34(2),49क आवकारी एक्ट पंजीबद्ध किये गये थे । उपरोक्त आरोपीगणो पर पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा 02-02 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था । जिला शिवपुरी मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भुरिया के मार्गदर्शन मे शराब माफियाओ एवं फरार आरोपियो की धरपकङ के चलाये जा रहे अभियान मे एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री विजय कुमार यादव द्वारा टी.आई. कोलारस मनीष कुमार शर्मा को सख्‍त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर पुलिस थाना कोलारस की दो टीमें घटित की गई जिन्होने आज दिनांक 24.05.2022 को 02-02 हजार रूपये के फरार ईनामी माफियाओ पंकज कंजर , रामपाल कंजर को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 10-10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किये गये है । ईनामी बदमाशो के पूरे परिवार पर महिलाओं सहित करीब 30 प्रकरण अवैध शराब के थाना कोलारस एवं जिले के अन्य थानों में दर्ज है ।

इस कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा, उनि0 हुकुम सिह मीणा ,सउनि0 रामसिंह भिलाला, प्र.आर. 475 नरेश दुवे, प्र.आर. 394 विशाल सिंह, प्र0आर0 776 नीतू सिंह , प्र.आर 475 नरेश दुवे , आर. 958 अनिल जादौन , आर. 237 नाहर सिंह, आर0 565 गजराज सिंह, आर. सुनील रघुवंशी, आर. 90 परवेन्द्र रावत, आर. 763 दिग्विजय सिंह, आर. 925 बलवीर सिंह की विशेष भूमिका रही ।

Related posts

कांग्रेश के सह प्रभारी शिवराज चंद्रोल हरदा सह प्रभारी नियुक्त

Ravi Sahu

खबर का हुआ असर राजपुर से पलसूद तक के रोड का मरम्मत कार्य हुआ शुरू

Ravi Sahu

यदि कल तुम्हारे वार्ड में कचरा गाडी नहीं आती तो मुझे फोन लगा लेना- एसडीएम प्रवीण प्रजापति

sapnarajput

सैयदना साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया रेल्वे स्टेशन पर गार्डन निर्माण का कार्य

Ravi Sahu

अमरपुर मुख्यालय में 50 लाख की लागत से वन रहे सामुदायिक भवन की दुदर्शा भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष सरपंच रामनाथ उद्दे ग्रामीणो के हस्तक्षेप के वाद काम रुका घटिया निर्माण तोड़कर होगा निर्माण

Ravi Sahu

अजबधाम फतेहपुर में मनाई गई गुरुपूर्णिमा

Ravi Sahu

Leave a Comment