Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मौसम का हाल:गर्म हवा से दिन का पारा बढ़ा, दोपहर बाद चलीं गर्म हवाएं चलती रही; रात का पारा भी 

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो रायसेन

27.8 डिग्री

रायसेन।गर्मी के मौसम के तापमान में अब तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है।दोपहर के समय बिताने लोग कूलर पंखे के सहारा लेते हैं।सड़कों पर सन्नाटा सा पसर जाता है।तेज धूप की चुभन से महिलाएं युवा बच्चे और बड़े छातों, चश्मे गमछा और स्कार्फ का सहारा ले रहे हैं।इधर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिन में भी बादल की आवाजाही लगी रहेगी

न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रिकॉर्ड में लिया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा

मौसम के तेवर अब गर्म होते जा रहे हैं। गुरुवार को सुबह मौसम के साफ होने से धूप चुभती रही। दिन में 11 बजे ही पारा 38 डिग्री पर पहुंच गया, जो शाम तक धीरे-धीरे और चढ़ गया। बादल की आवाजाही ने भी राहत नहीं दी। हालांकि तापमान में अभी भी उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है।

मौसम विशेषज्ञों डॉ एसएस तोमर का कहना है कि आने वाले दिन में भी बादल की आवाजाही लगी रहेगी। बुधवार के बाद गुरुवार सुबह से ही धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद चलीं गर्म हवाएं चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 44.3डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री रिकॉर्ड में लिया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा।

Related posts

रैंडमली जाँच के आधार पर जनशिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किये गये

asmitakushwaha

*ब्लैक कॉफी शौकीन को बैतूल आए हुए 5 महीने हो गए लेकिन इनकी वर्किंग समझ से परे*

Ravi Sahu

बदनावर से रूनिजा मार्ग पर अंधे मोड़ पर संकेतक बोर्ड आखिर कब तक लगेंगे जब तक कोई बड़ा हादसा ना होगा

Ravi Sahu

आजादी की अमृतकाल महोत्सव पर विधायक क्रिकेट कप का शानदार आयोजन

Ravi Sahu

ग्रामपंचायतवार ”मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” शिविरों का आयोजन किया

Ravi Sahu

आयोजित हुआ जिला पंचायत के* *निर्वाचित सदस्यो* *का प्रथम सम्मेलन* ……………. *श्री बलवन्त पटेल अध्यक्ष एवं* *श्रीमती सुमन वर्मा बनी* *उपाध्यक्ष*

Ravi Sahu

Leave a Comment