Sudarshan Today
DAMOH

भागवत एक ऐसा कल्पवृक्ष है। जो मागेगे अवश्य मिलेगा

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

बनवार विवेकानंद विद्यालय परिसर में चल रही भागवत कथा के छठवें दिन पंडित उमाशंकर शास्त्री ने कहा भगवान को कहीं खोजने की जरूरत नहीं है वह हम सब के हृदय में मौजूद है। अगर जरूरत है तो सिर्फ महसूस करने की। उन्होंने कहा भागवत कथा को हम यहां सुन रहे हैं वह भगवान भी इस भागवत कथा को सुनने के लिए धरातल पर आये थे। ये भागवत हमें सीधे श्रीकृष्ण के दर्शन कराती है और भागवत एक ऐसा कल्पवृक्ष है जिससे हम जो भी मागेंगे वो हमें अवश्य मिलेगा

शास्त्री ने कहा ये मानव जीवन हमे बार-बार नहीं मिलता इसका हमें दुरुपयोग नहीं अपितु सदुपयोग करना चाहिए। आज हमारे देश में गंगा, यमुना, गाय कुछ भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि आज हम अपनी संस्कृति को भूलकर संसार के मोहमाया में लिप्त है। जिस कार्य के लिए भगवान ने हमें ये मानव जीवन दिया है उससे हम भटक चुके है। हमारे देश को आज ऐसे युवाओं की जरूरत है जो अपने धर्म का प्रचार करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और भगवान को भी ऐसे ही लोग प्रिय है जो अपने धर्म को बचाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो और आज के युवा ही हमारे आने वाले कल का भविष्य है। इसलिए हमें अपने साथ अपने बच्चों को भी यो कथा अवश्य सुनाना चाहिए। आज की कथा में श्री कृष्ण रुक्मणी उत्सव की कथा सभी भक्तों को विस्तार पूर्वक स्मरण करवाई सभी क्षेत्रवासी ग्राम वासी सम्मिलित रहे

Related posts

बनवार में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

मात्र सात दिन की आयु मे भगवान श्रीकृष्ण ने किया था पूतना का बध – आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस से गिरा मोबाइल रेल पथ निरीक्षक  ने तलाशा, स्टेशन मास्टर ने यात्री को सौपा

Ravi Sahu

दिशा योजना के तहत स्वास्थ्य, पोषण,शिक्षा, कृषि, जलसंसाधन, कौशल विकास व

Ravi Sahu

पटवारी के आगमन पर एनएसयूआई ने किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दमोह में आयोजित जनसभा को किया संबोधित

Ravi Sahu

Leave a Comment