Sudarshan Today
Other

सरगुजा में आगामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सूरजपुर पुलिस अलर्ट,

संवाददाता – सुमन्त साहू

सूरजपुर- आगामी दिनांक 24/04/2024 को सरगुजा में व्हीव्हीआईपी आगमन को लेकर सूरजपुर पुलिस एलर्ट है। पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिले में रुके बाहरियों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया। डीआईजी/एसएसपी का फरमान मिलते ही शनिवार को एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में पूरे जिले में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों की चेकिंग के साथ ही सार्वजनिक स्थल भी चेक किए गए। पुलिस टीम के द्वारा सभी होटलों, ढ़ाबा, बस व रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। होटल, लॉज, संचालकों को होटलों में ठहरने वाले लोगों से उनका आईडी प्राप्त कर उसकी सही तरह से जांच करने के साथ ठहरने वाले लोगों से शहर में आगमन का उद्देश्य के अलावा कहां व किस कार्य से आए हैं के विवरण लेने के बाद ही होटल में ठहरने दिया जाए। होटल में ठहरने वाले ग्राहकों के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के साथ इसकी सूची थाना को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। पुलिस अधिकारियों ने होटल संचालकों को निर्देश दिया कि उनके होटल में कोई पुलिस पदाधिकारी ही क्यों ना ठहरे हो उनसे भी आई कार्ड लेकर ही ठहरने दें। पुलिस के अधिकारी व जवानों ने बस व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर संदिग्ध सामान की तलाशी ली। चुनाव को लेकर बनाए गए अंतर्राज्जीय नाका सहित सरहदी जिले के बार्डर पर स्थित नाकाबंदी प्वाईंट पर सभी वाहनों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवानों को संदिग्धों पर नजर रखने सादे कपड़ों में लगाया गया है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related posts

बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 21 जनवरी के मौके पर घर-घर दीपावली मनाने पर विचार विमर्श

Ravi Sahu

हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की घटना अत्यंत दु:खद-राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी

Ravi Sahu

सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में एस.के.एम.जी.प्रो कबड्डी टूर्नामेंट

Ravi Sahu

एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत खोला गया स्टॉल कई स्थानीय उत्पादकों का जीवन बदला

Ravi Sahu

Leave a Comment