Sudarshan Today
aathnerBhorasa

तालाब की पाल को तोड़कर बनाया खेत किसानों ने की शिकायत,,,,,,भौंरासा नायब तहसीलदार को किसानों ने दिया ज्ञापन,,,

भौरासा निप्र,,,,,नगर में स्थित रानी दमयंती तालाब जो इस क्षेत्र में कुए बोरिंगो का वाटर लेवल जीवित रखता है जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा तालाब लगभग 200 बीघा में बना हुआ है यह तालाब इरिगेशन विभाग की अनदेखी के कारण अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है यहां आए दिन आसपास के लोग कब्जा कर लेते हैं या फिर तालाब की पाल कई जगह से लीकेज है बारिश के दिनों में यह तालाब जैसे तैसे करके भर तो जाता है लेकिन इसकी पाल जगह-जगह से लीकेज होने के कारण इस तालाब में साल भर पानी नहीं टिक पाता है धीरे-धीरे यह तालाब पूरा खाली हो जाता है आज भी इस तालाब में थोड़ा बहुत पानी बाकी है इस तालाब की अनदेखी के कारण इस तालाब से लगे हुए एक खेत मालिक भूरा खान पिता अरबअली खान निवासी देवास द्वारा तालाब के दोनों तरफ अपनी कृषि भूमि स्थित है जिसके बीच में तालाब की पाल थी जो की सरकारी तालाब की पाल राजस्व रिकॉर्ड नक्शे में भी दर्ज है उसे तोड़कर व सरकारी नाली को बराबर कर पूरा एक खेत बना लिया गया है जिसके कारण बारिश में पहाड़ी की ओर से आने वाला पानी तालाब में ना जाकर दूसरे कृषकों के खेतों में जाएगा जिससे फसल का नुकसान तो होगा ही पर पूर्ण रूप से यह तालाब भी नहीं भर पाएगा साथ ही अगर अधिक बारिश होती है तो तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर नया रास्ता बनाकर अन्य किसानों के खेतों में से होकर जाएगा इससे फसलों को नुकसान तो होगा ही पर आने वाले दिनों में गाय ,भैस व अन्य जंगली जानवर व अन्य मवेशियों के लिए साल भर रहने वाला पानी तालाब में नहीं टिक पाएगा साथ ही इसे भूजल भी रिचार्ज नहीं हो पाएंगे नगर एवं आसपास के सिंचाई के लिए पानी की भी कमी होगी इन सभी मांगों को लेकर आज भौरासा टप्पा तहसील में भौंरासा नगर के किसानों द्वारा देवास जिला कलेक्टर व सोनकच्छ एसडीएम के नाम एक ज्ञापन भौरासा नायब तहसीलदार लखनलाल सोनानीया को ज्ञापन सौपा गया जिसमें इस तालाब की पाल की मरम्मत व फिर से तालाब की पाल बनाने की मांग की गई है ।क्या कहते हैं जिम्मेदार,,,,,,,, मुझे इस संबंध में किसानों द्वारा एक आवेदन दिया गया है जांच उपरांत नियम अनुसार कार्रवाई की जावेगी,,,,,लखनलाल सोनानीया नायब तहसीलदार भौरासा

Related posts

भोरासा नगर मे लोधी समाज का 17 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ,,,,,,22 जोड़ों का हुआ विवाह,,,,,,

Ravi Sahu

उज्जैन में चल रहे विक्रमोत्सव में भौंरासा के कलाकार अनिल गन्धर्व ने समा बांधा ।

Ravi Sahu

बाल बाल बच्चे नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर,,,,,सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना केद

Ravi Sahu

कृषक प्रशिक्षण में किसानों ने बताई समस्याऐ पट्टे धारकों को नहीं मिल रही योजनाओं का लाभ

rameshwarlakshne

कमलनाथ का बेटा बनेगा सांसद,जनता के बच्चे बजायेंगे ढोल,चरायेगे ढोर:-बबला शुक्ला

rameshwarlakshne

भगवान श्री बैजनाथ मंदिर में हुई मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना,,

Ravi Sahu

Leave a Comment