Sudarshan Today
Other

अंबिका आश्रम बालीपुर धाम त्योहारों में से एक गणगौर पर्व

 

राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम

स्थान बालीपुर धाम

गणगौर पर्व को लेकर उत्साह भरा वातावरण बना हुआ है। अंबिका आश्रम बालीपुर धाम संत श्री योगी जी महाराज गणगौर माता को सभी देवताओं को पानी पिलाया और उसके बाद आरती की गई आरती होने के बाद महिला और पुरुष सबको प्रसाद वितरण किया गय फिर आश्रम में से गणगौर माता अपने-अपने घर ढोल से रखना जाते हैं रोज शाम शाम को आश्रम में पानी पिलाने ले जाते हैं संतोष श्री योगेश जी महाराज रोज पानी पिलाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं तथा वहां पर प्रतिदिन आश्रम में पूजा अर्चेना करते है। ने बताया। गणगौर माता जिसके घर लाते हैं घर-घर सुबह शाम जाकर प्रतिदिन महिलाओं द्वारा शाम को निमाड़ी गणगौर गीत रनुबाई-के गीत गाते हैं

गणगौर पर्व पूरे निमाड़ क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक पर्व है। निमाड़ में बालीपुर क्षेत्र का गणगौर पर्व पूरे प्रदेश में जाना जाता है।यहां पर्व के 5 दिन पहले से ही से पाती लाते हैं
क्षेत्र में रहने वाले सिर्वी समाज इस पर्व को दीपावली की तरह मानते हैं। नगर में बालिकाएं अपनी सखी सहेलियों के साथ विशेष स्थान से ढोल के साथ पातियां सुसज्जित कलश को लकड़ी के बाजोट पर रख सिर पर धारण कर लाती है। रात को दिन बालिकाओं के द्वारा दूल्हा दुल्हन बनाकर ढोल धमाके से पातिया लाई जाएगी। पालीपुर सकल पंच अध्यक्ष लक्ष्मण मामा सोलंकी जगदीश चंद्र चोयल बाबूलाल चोयल रमेश हिराजी देवड़ा बद्री देवड़ा राजू जी परमार लक्ष्मण पटेल देवड़ा तेजा जी काग कैलाश दादाजी चोयल बद्री जी परमार लक्ष्मण जी परमार

Related posts

जी मेन्स परिक्षा में दो छात्रों ने मारी बाजी

Ravi Sahu

बीजेपी और मोदी सरकार ने किसाने की आय दुगनी करने के नाम पर उन्हें धोखा दिया ,

Ravi Sahu

एक वर्ष में भारत ने रचा इतिहास, भारतीय डाक विभाग जारी किया डाक टिकट

Ravi Sahu

आईयूएमएल लोहरदगा जिला अध्यक्ष ने नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

लाखों की लागत से बन रहे स्टाप डैम में लगा रहे घटिया सामग्री ग्राम पंचायत पटना मानगढ़ का मामला

Ravi Sahu

संत रविदास जयंती के आयोजन में सरपंच द्वारा सम्मान किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment