Sudarshan Today
sarangpur

भारत का बीज तत्व है राम… श्री श्याम स्वरूप मनावत

सारंगपुर/सुदर्शन टुडे (गोपाल राठौर)

अखिल भारतीय साहित्य परिषद तहसील सारंगपुर द्वारा श्रद्धेय श्री भगवत शरण जी माथुर की पावन जन्म जयंती पर आयोजित व्याख्यान में मानस मर्मज्ञ श्याम स्वरूप मनावत का व्याख्यान राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर और वर्तमान में हमारी भूमिका विषय पर हुआ। आपने कहा कि मीराजी से किसी भक्त ने पूछा क्या आपको गिरधर मिल गए हैं उन्होंने कहा उनका मिलना बड़ा कठिन है फिर बार-बार पूछने पर मीराजी ने कहा पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ऐसा ही सिख पंथ बौद्ध पंथ अन्य सभी भक्ति एवं ज्ञान मार्ग के जो भी साधन है हमें राम पर ही पहुंचाते हैं। कहीं भी चलो अंत में राम पर ही आना है, हमारी संस्कृति राम पर ही पूर्ण होती है, भारत का बीज तत्व है राम। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अभिभाषक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाजापुर के पूर्व विभाग संघ चालक श्री नारायण प्रसाद पांडे ने कहा कि श्री माथुर साहब पारस थे लोहे को कंचन कर गए अनेकों लोगों की दिशा को हिंदुत्व की और मोड़ा है जो भी आपके संपर्क में आया वह पूर्ण रूपेण संघ का निष्ठावान कार्यकर्ता बन गया, जो कभी संघ के निंदक थे वह भी श्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में आज वर्तमान में कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर पधारे हुए अतिथियों का स्वागत मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल एवं साहित्य परिषद के बद्री प्रसाद बामनिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम की भूमिका में श्री माथुर साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर श्री टेटवाल द्वारा प्रकाश डालकर कई संस्मरणों को साझा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्वल पुष्पर्चन के पश्चात सरस्वती वंदना राग यमन पर आधारित अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुशील व्यास सारंग द्वारा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात श्री माथुर साहब के जीवन पर आधारित वीडियो क्लिपिंग द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। अंत में आभार प्रदर्शन जल प्रहरी मोहन नागर भारत भारती बैतूल के प्रबंधक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुशील व्यास सारंग द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं शाजापुर राजगढ़ जिले से कई कार्यकर्ता बंधु जनअभियान परिषद सारंगपुर तहसील के कार्यकर्ता बंधु, अभिभाषक संघ, पत्रकार, चिकित्सा विभाग के चिकित्सक पर्यावरण, प्रेमी दल पेंशनर संघ वरिष्ठ साहित्यकार संघ शिक्षक संघ राज्य कर्मचारी संघ विद्यार्थी परिषद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं महादेव मित्र मंडल के सदस्यों ने सहभागिता की।

Related posts

आदर्श आचार संहिता के चलते प्रतिबंध के बावजूद भी डीजे बजाने पर 02 डीजे पर कार्रवाई कर किया जप्त

Ravi Sahu

बुराइयों को हवन कुंड में स्वाहा करने के साथ हुआ गीता ज्ञान यज्ञ का समापन।दैवीगुणों की धारणा कर बनाएं देवत्व सम्पन्न समाज –ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी।

Ravi Sahu

देश का प्रत्येक नागरिक साक्षर होगा जब ही हमारा देश समृद्ध होगा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूर्यवंशी

Ravi Sahu

दुष्कर्म कर पीडिता का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Ravi Sahu

प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा स्पीकर सहित मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से भेंट की

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment