Sudarshan Today
MACHALPUR

शादी विवाह के सीजन में बैंको में रूपये की कमी से किसान व्यापारी हो रहे परेशान

माचलपुर :- (प्रदीप बंसल)

नगर की बैंको में पेसो की कमी के चलते व्यापारी,किसान वा शादी विवाह के आयोजन करताओ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार सहीता के चलते रिजर्व बैंक द्वारा सभी बैंको में डिमांड से कम केश भेजा जा रहा है । शादी विवाह का सीजन चल रहा जिसमे पैसो की जरूरत हर व्यक्ति को है वही व्यापारियों को कृषि उपज की खरीदी में पेसो की जरूरत है और उसे बैंको से अपनी जमा राशि निकालने में दिक्कत आ रही है! जितनी राशि निकालने जाते उससे कम राशि उन्हे दी जाती है जिसके कारण उन्हें कृषि उपज खरीदी करने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है! रुपए की कमी के चलते जिसके कारण नगर वा क्षेत्र के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा बतादे की माचलपुर नगर की कृषि उपज मण्डी में बड़ी संख्या में किसान अपनी कृषि उपज लेकर आते है पर बैंको में पेसो की कमी के चलते व्यापारियों और किसानों को विवाद की स्थति निर्मित होती है प्रशासन को इस दिशा में को ठोस पहल करना चाहिए ।
इनका क्या कहना है
चुनाव आचार साहिता के चलते रिजर्व बैंक ने सभी बैंको के केश में कटौती की है! हम बार बार हमारी हेड ब्रांच से ज्यादा केश की मांग कर रहे है पर हमे मिल नही पा रहा है जितना केश हमे मिलता है हमे उसी में काम चलाना होता है!
मोनू गुप्ता
असिस्टेंट मैनेजर बैंक ऑफ़ इंडिया माचलपुर

Related posts

जर्जर स्कूल और शौचालय विहीन विद्यालय में पड़ने को मजबूर बच्चे

Ravi Sahu

जिला पंचायत सदस्य ने गरीब बच्चो को गर्म कपड़े और कंबल देकर मनाया अपना जन्मदिन

Ravi Sahu

हनुमान मंदिरों में हुआ आकर्षक सिंगार और भंडारों का आयोजन, निकली विशाल शोभायात्रा

Ravi Sahu

गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया ।

Ravi Sahu

जनसवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

भोले की बारात में भूत प्रेत हुवे शामिल देर रात तक निकला चल समारोह

Ravi Sahu

Leave a Comment