Sudarshan Today
MACHALPUR

भोले की बारात में भूत प्रेत हुवे शामिल देर रात तक निकला चल समारोह

माचलपुर :- ( प्रदीप बंसल)नगर में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व भव्य रूप से मनाया गया पहली बार नगर में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष गीताबाई मालवीय ने झंडे की पूजन कर विधिवत रूप से इस अवसर नगर के शिवालयों में अनेक धार्मिक अनुष्ठान हुये साथ श्रद्धालुओं द्वारा देर रात्रि तक अभिषेक होते रहे वही बाघेश्वर धाम मनकामनेश्वर महादेव मंदिर बिल्लेश्वर महादेव वा गुप्तनाथ महादेव से शिव बारात बैंड बाजो चलित झांकियों के साथ शुरू हुई बारात नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी जहा भक्तों ने पूजा अर्चना की वही यात्रा में साथ चल रहे लोगो का जलपान से स्वागत किया साथ घर की छतों से पुष्पवर्षा की आगे आगे युवा बाबा के जयकारे लगाते वा थिरकते चल रहे थे बारात भद्रकाली मंदिर पहुची जहा शिव शक्ति का मिलन हुआ और शानदार आतिशबाजी की गई यहाँ पोलखेड़ा चौराहे से बजरंग रोड होते भोले की बारात मंदिर पहुची जहा महाआरती हुई प्रसाद वितरण हुआ साथ ही बाघाबल्डी पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ जो देर रात्रि तक चली मेले के दूसरे रोज रविवार को भी भजन संध्या होगी वही सोमवार को अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन होगा इस तरहा नगर में पहली बार शिवरात्रि पर तीन दिवसीय मेले की प्रथा शुरू नगर परिषद के प्रयास जनता के सहयोग से शुरू हो गई

 

Related posts

लाड़ली बहना योजना की किया प्रचार प्रसार

Ravi Sahu

अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसान की फसल की नष्ट

Ravi Sahu

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस मुस्तेज 

Ravi Sahu

शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी हुए शामिल

Ravi Sahu

भूमि सुशोक्षण अभियान चलो-खेत की और कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर डाक सेवाएं हुई ठप्प

Ravi Sahu

Leave a Comment