Sudarshan Today
MACHALPURमध्य प्रदेश

शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी हुए शामिल

 

माचलपुर ( प्रदीप बंसल)नगर के पुलिस थाना परिसर में आगामी त्योहार नवदुर्गा उत्सव दशहरा महापर्व को लेकर शुक्रवार शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित की हुई जिसमे विशेष रूप से अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह एडिशनल एसपी मानकामना प्रसाद जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य उपस्थित रहे !

एडिशनल एसपी मानकामना ने उपस्थित नागरिकों से कहा की सभी त्योहार इस तरह से मनाया जावे जिसके त्यौहार का उत्साह भी बना रहे ओर कानून की अवेलना भी ना हो वही अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह ने कहा की गरबा समिती वाले इस बात का ध्यान रखे की गरबे मे आने वाली बालिकाये समय से अपने अपने घर पहुंच जावे साथ ही आचार संहिता का भी ठीक से पालन हो बैठक में नगर में स्वच्छंद रूप से विचरण करते आवरा गोवंश की नवरात्रि में व्यवस्था की बात लोगो द्वारा की गई जिस पर नगर मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज नामदेव ने इनकी व्यवस्था करने की बात कही! साथ ही गरबा करती हुई बालिकाओं का कोई विडियो फोटो ना ले इस बात का ध्यान रखने की बात भी पुलिस अधिकारियो द्वारा गरबा समेतियो से की गई साथ ही आचार संहिता में समय की पाबंदी अनुसार अपने गरबे झांकी के पूर्ण करने की बात भी कही गई! बैठक में माचलपुर नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़ थाना प्रभारी नर्मदा दायमा, विद्युत मण्डल कनिष्ठ यंत्री नरेंद्र गायरी, उपनिरीक्षक उमाशंकर मुकाती आरआई बृजेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल, शिवप्रसाद मारू,अनिल मोदी, हरिसिह चाड़, रोडूराम पहलवान, जगदीशचंद्र अग्रवाल, गिरिराज मोदी, पवन मिश्रा,राजेश राठौर,दीपक मारु,पवन दांगी,मुन्ना भाई, हुकुम पहलवान, मनीष चौहान, आदित्य त्रिवेदी, बालचन्द गुर्जर, लखन मकवाना सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!

Related posts

मनावर के समीप शासकिय कन्या प्रथामिक विद्यालय ग्राम गुलाटी के शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन

Ravi Sahu

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई

Ravi Sahu

खरगोन मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियां हुई प्रारम्भ

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद की बैठक 

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन आगमन पर पेशा एक्ट लागूकरनेकेलिएमोबिलाइरसघका धन्यवाद

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन मतलब नल खोलते ही आम नागरिकों को पानी मिले- कलेक्टर श्री कुमार जल जीवन मिशन योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment