Sudarshan Today
dindori

क्रिटिकल मतदान केंद्रो का एसपी ने किया निरीक्षण, क्रिटीकल मतदान केंद्र 79 नक्सल प्रभावित केंद्र 40बॉर्डर सीलिंग 4अन्तर जिला नाका 10

 

सुदर्शन टुडे रमेश दुबे संवाददाता डिंडोरी.
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है।मतदान की उल्टी गिनती शुरू होते ही संवेदनशील और नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा पुलिस कप्तान वाहिनी सिंह खुद ले रहीं हैं।इसके साथ ही अंतर राज्यीय और अंतर जिला नाकाबंदी का भी औचक निरीक्षण ैच् कर रहीं हैं और वाहनों की जांच के दौरान बरते जाने वाले ऐतिहात को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी कर रहीं हैं।आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा और शांति के सभी इंतजाम पूरे कर लिये हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बतलाया कि अतिरिक्त बल के तौर पर मिजोरम की 3 कंपनी जिले में सोमवार तक आमद दे देंगी और जिला पुलिस बल के साथ मोर्चा सम्हाल लेंगी।मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने स्वच्छ पेयजलएचार्जिंग पॉइंटएरेम्पएप्रकाश व्यवस्थाएस्वच्छ शौचालय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं।जानकारी के मुताबिक जिले के तीन थाना क्षेत्रों करंजियाए बजाग और समनापुर के 40 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है।जबकि जिले में 79 बूथों को क्रिटीकल केंद्रों के तौर पर चिन्हित किया गया है।

4 जगह बॉर्डर सील 10 स्थानों पर नाकाबंदी

निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव की कवायद के तहत छत्तीसगढ़ से लगी सीमा पार रास्तों में 4 जगहों करंजिया थाना अंतर्गत कबीर चबूतरा और चकमी एवं बजाग थाना क्षेत्र में अधचरा और बंजरा गांव में बॉर्डर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।यहां वाहनों की सघन जांच के साथ आने जाने वाले लोगों की पूरी जानकारी दर्ज की जा रही है।वहीं 10 जगहों मुड़की,बटोंधा रयपुरा,गोरैया रमपुरी,पारा पानी,सक्का,राई,सागर टोला,कमको मोहनिया,अमरपुर तिराहा पर मिलने वाले अन्य जिलों के रास्तों पर नाकाबंदी करके वाहन जांच को अंजाम दिया जा रहा है।इन सभी स्थानों पर कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा रही है।नाकाबंदी का निरीक्षण करते हुऐ एसपी वाहिनी सिंह ने तैनात अमले को 24 घण्टे सतर्क रहने और आमजनों से अच्छे से पेश आने के निर्देश भी जारी किये हैं।

Related posts

डिंडोरी पुलिस सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में बालाघाट जोन में टॉप पर,प्रदेश में हासिल किया 4 था स्थान पर

Ravi Sahu

कुकर्रामठ राशन दुकान में सैकड़ो किव्टंल अनाज की हेराफेरी उजागर

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक ली*

Ravi Sahu

राष्ट्रीय स्पर्धा आंध्र प्रदेश में मिले 06 पदक** **जिले से 32 खिलाड़ियों ने लिया था भाग** **प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर जिले को किया गौरवान्वित*

Ravi Sahu

जल संसाधन विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के किसान हो रहे परेशान

Ravi Sahu

भाजपा नेता के निज निवास पहुचे भाजपा जिला अध्यक्ष अबधराज विलैया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र सिह राजपूत

Ravi Sahu

Leave a Comment