Sudarshan Today
rajgarh

सिंधिया परिवार की कुलदेवी को अपने मंदिर विकास का इंतज़ार। 700 साल पुराने मंदिर के लिए 6 करोड़ 23 लाख है स्वीकृत ठेकेदार काम छोड़कर भागा।

पानी सड़क व सामुदायिक भवन के साथ ही मंदिर निर्माण के इंतजार में होड़ा माता धाम।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़। मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान में भी प्रसिद्ध राजगढ़ जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दंड ग्राम पंचायत में ऊंचे पहाड़ पर विराजमान मां बिजासन होडा माता धाम आज भी सड़क पानी व सामुदायिक भवन के साथ ही मंदिर निर्माण के इंतजार में यह धाम दिखाई दे रहा है। जहां मां के इस भवन को सिंधिया परिवार की कुलदेवी की प्रतिमूर्ति माना जाता है और यहां पूर्व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ ही मध्य प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व सिंधिया परिवार के अन्य सदस्य कई बार माथा टेकने भी पहुंचते है। नवरात्रि के समय में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन यहां दर्शन के साथ ही भंडारे लेकर पहुंचते हैं। 700 साल पुराने इस मंदिर को आज भी विकास का इंतजार बना हुआ है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ना पहाड़ पर कोई सड़क है और ना ही पीने के लिए स्वच्छ पानी साथ ही मंदिर परिसर में कोई सामुदायिक भवन भी ऐसा नहीं बना हुआ है जहां सैकड़ो श्रद्धालु एक साथ बैठकर भजन कीर्तन या मां की आराधना कर सके जबकि तंवर वाड़ क्षेत्र में स्थित इस स्थान पर प्रतिदिन श्रद्धालु मां को माथा टेकने पहुंचते हैं वहीं मां उनकी मनोकामनाएं भी पूरी करती है इसके बाद वहां प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी देखा जाता है।6 करोड़ 23 लाख स्वीकृत 80 लाख की राशि भी डाली।हो़डा माता मंदिर निर्माण के लिए राजगढ़ के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर के लगातार प्रयास के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने 6 करोड़ 23 लाख रुपए स्वीकृत किए थे और इसकी कार्य एजेंसी हाउसिंग बोर्ड को बनाया गया था। यहां होने वाले निर्माण कार्यों के लिए इसका टेंडर भी ठेकेदार को मिल चुका था और ठेकेदार ने सड़क को खोदने के साथ ही वहां निर्माण कार्य शुरू भी कराए थे। लेकिन 92 लाख रुपए की राशि डलने के बाद ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया। जो आज तक वहां दिखाई नहीं दिया तब से ही मां के भवन में होने वाले सभी विकास कार्य पर विराम लग चुका हे और श्रद्धालु लगातार उबड़ खाबड़ सड़क के माध्यम से पहाड़ की ऊंचाई तक अपने आने जाने वाले वाहनों के साथ ही पैदल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यह निर्माण कार्य हुए थे स्वीकृत। होडा वाली माता मंदिर व पहाड़ को संवारने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 6 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि से यहां होने वाले विकास कार्य स्वीकृत किए थे। जिसमें पहाड़ के नीचे से लेकर ऊपर तक चौड़ी सड़क के साथ ही कॉटन वॉल का निर्माण, पीने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था, भव्य मंदिर का निर्माण एवं छाया के लिए सामुदायिक भवन व पेड़ पौधों से पहाड़ को संवारने के लिए कई काम स्वीकृत किए गए थे लेकिन अब यह काम कब शुरू होंगे और कब तक पूरे होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन हाल ही में ऐसा कुछ वहां दिखाई नहीं दे रहा।चैत्र नवरात्रि में रहेगी पानी व सड़क की समस्या। 9 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि महोत्सव में हजारों श्रद्धालु मां के भवन पर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में वहां पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि मंदिर परिसर में लगा एक ट्यूबवेल वह भी कभी बिजली की कटौती तो कभी टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण समय पर पानी नहीं दे पाता है। ऐसे में मंदिर परिसर से थोड़ी दूरी पर बनी पुरानी एक छोटी सी पानी की टंकी कब तक श्रद्धालुओं के कंठ की प्यास बुझा पाएगी या श्रद्धालु अपने साथ पानी लेकर ही दर्शन करने पहुंचेंगे या फिर पंचायत या अन्य विभाग वहां वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पानी की कोई व्यवस्था कर पाएंगे।

इनका कहना…

वर्जन 1

होड़ा माता मंदिर के विकास कार्यों लिए शासन से 6 करोड़ 23 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी उसमें अभी तक 92 लाख रुपए का फंड ही डाला गया है। यही कारण है कि ठेकेदार ने उतनी राशि का काम करने के बाद वहां काम बंद कर दिया हे जैसे ही राशि शासन से प्राप्त होती है आगे का काम भी कराया जाएगा।

ए एस सुब*इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड

वर्जन 2

मैने लगातार प्रयास करते हुए मां के भवन के लिए जालपा धाम व होडा माता जी धाम के लिए राशि स्वीकृत कराई थी जालपा धाम पर विकास कार्य पूर्णता की ओर है लेकिन होड़ा वाली माता जी के धाम पर जिस ठेकेदार को टेंडर मिला था वह 80 लाख रुपए आने के बाद वहां चल रहे विकास कार्यों को अधूरा छोड़कर भाग गया। उसके बाद आज तक दिखाई नहीं दिया। प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए क्योंकि नवरात्रि के दिनों में सड़क व पानी की समस्या से वहां श्रद्धालु काफी परेशानियों का सामना करते हैं

 

*बापू सिंह तंवर*

पूर्व विधायक राजगढ़

Related posts

सौंधिया समाज ने हिन्दू नववर्ष चेतना दिवस के रूप में ब्यावरा के बामलाबे जोड़ पर मनाया

Ravi Sahu

सैनिक कल्‍याण के लिए सेवा निवृत्‍त प्रोफेसर ने मुक्‍तहस्‍त से दान की एक लाख 51 हजार की राशि। शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के बलिदान दिवस की दिनांक अंकित कर दिया चेक।

Ravi Sahu

करे योग रहे निरोग

Ravi Sahu

निःशुल्क योग शिविर

Ravi Sahu

बी सी एल सीजन 5 के ऑक्शन समपन्न।

Ravi Sahu

कुटुंब मित्र बनकर करें समाज में काम : देवकी नंदन ठाकुर

Ravi Sahu

Leave a Comment