Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मौखिक आदेश पर फिर अन्न दूत ओवरलोडिंग जारी, कार्यवाही शून्य  डिंडोरी,

सुदर्शन टुडे रमेश दुबे संवाददाता

जिले में लंबे समय से लगातार अन्न दूत गाड़ियों पर ओवरलोडिंग परिवहन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। विगत दिनों पहले विभाग के अधिकारियों पर ओवरलोडिंग के अलावा अमानत स्तर का चावल आपूर्ति करने पर मामला प्रकाशित हुआ था जिस पर कोई विशेष कार्यवाही नहीं हो सकी लेकिन कार्यवाही का अभाव क्यों ? पुनः ओवरलोडिंग का मौखिक का आदेश जारी कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो मौखिक आदेश जारी होने पर यदि अन्न दूत गाड़ियां ओवरलोडिंग परिवहन करती है तो या तो वाहन मालिक या फिर गोदाम प्रभारी के ऊपर बात आएगी यही कारण है कि वहां के अधिकारियों ने लिखित आदेश जारी ना करते हुए मौखिक आदेश जारी किया है। शहपुरा और निगवानी गोदाम से ओवरलोडिंग खाद्यान्न परिवहन जारी है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों शनिवार 23 मार्च को निगवानी गोदाम से दो कर्मचारियों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तो विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा 20 से 22 मैट्रिक टन तक माल ले जाने का मौखिक आदेश जारी किया गया है। दो वेयर हाउस के कर्मचारियों के नाम से नोटिस जारी किया गया है। इन लोगों के द्वारा चुपचाप चोरी छिपे 3-4 बोरी माल अधिक लोड किया गया था । जिस पर विभाग ने नोटिस जारी किया था। कार्यवाही के अभाव में ओवर लोडिंग का खेल लगातार जारी है ।

Related posts

जादूगर राना के मैजिक शो का शुभारंभ 01अप्रैल को उचेहरा  कला एवं विज्ञान के तालमेल से स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना हमारा उद्देश्य: जादूगर राना

Ravi Sahu

भगवान देवनारायण जी का धुम धाम से जन्मों उत्सव मनाया गया बखतगढ़

Ravi Sahu

नारायणगंज नगर में टूटे कई दुकानों के ताले, पुलिस कि रात्रि गश्त पर सवाल

Ravi Sahu

अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के द्वारा 11 जून को निकाली जाएगी रैली

Ravi Sahu

कान्हा टायगर रिजर्व में तृतीय पक्षी सर्वेक्षण

asmitakushwaha

PSC Exam : 15 मई को जारी होंगे एडमिट कार्ड, 26 से आयोजित होगी परीक्षा, 171 पदों पर होनी है भर्ती

Ravi Sahu

Leave a Comment