Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना शाहपुर पुलिस ने ग्राम बडझिरी में अवैध शराब बनाने के अड्डे पर दबिश 120 लीटर अवैध हाथभट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब 24,000 की जप्त

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- आगामी चुनाव के दृष्टिगत बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण परिवहन क्रय विक्रय पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है कार्यवाहियों के अनुक्रम में एएसपी अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में शनिवार को थाना शाहपुर को पुनः सफ़लता प्राप्त हुई है शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बड़झिरी हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब की भट्टी चला रहा है मुखबिर कि सूचना पर एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही हेतु सउनि दिलीप सिंह प्रआर प्रवीण चौहान प्रआर रविन्द्र मालवीय महिला प्रआर शाहबाई मोर्य को रवाना किया गया टीम द्वारा ग्राम बड़झिरी में मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई एवं घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम गोविन्दा पिता भंगी पवार उम्र 42 साल निवासी ग्राम बड़झिरी बताया जिसके कब्जे से 8 प्लास्टिक के डिब्बे प्रत्येक में 15-15 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 120 लीटर कीमती 24000 रुपए एवं शराब बनाने की सामग्री जप्त की एवं 600 लीटर करीबन महुआ लहान कीमती करीबन 60000 रुपए का घटना स्थल पर पाया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया आरोपी गोविन्दा पिता भंगी पवार उम्र 42 साल निवासी ग्राम बड़झिरी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 264/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है

Related posts

महिला कर्मचारियों ने संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के सुरक्षा की मॉकडिल के माध्यम से उठाई जिम्मेवारी आपाताकाल की स्थिति में आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण

asmitakushwaha

राजपुर पुलिस ने नहर के पास ग्राम लिंबई से एक स्कोडा कार से कुल 34 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब व स्कोडा कार जप्त की गई

Ravi Sahu

कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर चोरी

Ravi Sahu

छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है— रोहिला 

Ravi Sahu

पैमत के पहाड़ की तलहटी में रसूखदार किसान निजी तालाब खुदाई करने की आड़ में बिना अनुमति के कोपरा मुरम की खुदाई कर बेचकर कर रहे कमाई

asmitakushwaha

झिरन्या नगर में बड़ी धूम धाम से से निकलेगा कैलाश धाम से बाबा जुगाडेश्वर महादेव का शिव डोला

Ravi Sahu

Leave a Comment