Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

राजपुर पुलिस ने नहर के पास ग्राम लिंबई से एक स्कोडा कार से कुल 34 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब व स्कोडा कार जप्त की गई

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

 

बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को नशा मुक्ती अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना राजपुर टी.आई. श्री यशवंत बड़ोले ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री आ.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री रोहित अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में टी.आई. श्री यशवंत बड़ोले ने टीम गठित कर स्वयं टीम को साथ लेकर अवैध शराब व गांजा कि पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की ग्राम इंदरपुर तरफ से एक सफेद कार में एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर राजपुर तरफ आ रहा है। जिस पर टीम द्वारा तत्काल ग्राम लिंबई नहर के पास दबिस देते एक सफेद कार इंदरपुर तरफ से आते दिखी जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकते कार का चालक अचानक कार से उतरकर खेतो व झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया टीम द्वारा कार को चैक करते कार क्र. एम एच/ 04 / डीएन/7239 स्कोडा कम्पनी कि होकर कार कि डिक्की व कार के अंदर सीट के निचे चैक करते कार में अवैध रुप से कुल 29 पेटी लेमाऊन्ट बियर की व 05 पेटी देशी प्लेन शराब की भरी होना पाई गई जो टीम द्वारा मौके पर उक्त शराब व कार कुल किमती 5,84,600 रुपये कि जप्त कर कर का स्टेरिंग लाक लग जाने से कार को जेसीबी के माध्यम से थाने लेकर आये स्कोडा कार चालक के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही में विशेष भूमिका निरी. यशवंत बड़ोले, उनि वेस्तासिंह चौहान, सउनि शिवराम चौहान, सउनि स्वदेश कुमरावत,प्रआर. दीपक चौहान, आरक्षक पंकज निर्मल, गुणीराम पंवार, दीपक डोडियार, गेंदालाल सिसोदिया, आशिष पाटीदार, रितेश राठोड़, बलदेव बघेल, संजय सिसोदिया की रही  ।

थाना प्रभारी टी.आई श्री यशवंत बड़ोले ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

राजपुर पुलिस ने नहर के पास ग्राम लिंबई से एक स्कोडा कार से कुल 34 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब व स्कोडा कार जप्त की गई

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर००
बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को नशा मुक्ती अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना राजपुर टी.आई. श्री यशवंत बड़ोले ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री आ.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री रोहित अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में टी.आई. श्री यशवंत बड़ोले ने टीम गठित कर स्वयं टीम को साथ लेकर अवैध शराब व गांजा कि पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की ग्राम इंदरपुर तरफ से एक सफेद कार में एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर राजपुर तरफ आ रहा है। जिस पर टीम द्वारा तत्काल ग्राम लिंबई नहर के पास दबिस देते एक सफेद कार इंदरपुर तरफ से आते दिखी जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकते कार का चालक अचानक कार से उतरकर खेतो व झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया टीम द्वारा कार को चैक करते कार क्र. एम एच/ 04 / डीएन/7239 स्कोडा कम्पनी कि होकर कार कि डिक्की व कार के अंदर सीट के निचे चैक करते कार में अवैध रुप से कुल 29 पेटी लेमाऊन्ट बियर की व 05 पेटी देशी प्लेन शराब की भरी होना पाई गई जो टीम द्वारा मौके पर उक्त शराब व कार कुल किमती 5,84,600 रुपये कि जप्त कर कर का स्टेरिंग लाक लग जाने से कार को जेसीबी के माध्यम से थाने लेकर आये स्कोडा कार चालक के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में विशेष भूमिका निरी. यशवंत बड़ोले, उनि वेस्तासिंह चौहान, सउनि शिवराम चौहान, सउनि स्वदेश कुमरावत,प्रआर. दीपक चौहान, आरक्षक पंकज निर्मल, गुणीराम पंवार, दीपक डोडियार, गेंदालाल सिसोदिया, आशिष पाटीदार, रितेश राठोड़, बलदेव बघेल, संजय सिसोदिया की रही ।
थाना प्रभारी टी.आई श्री यशवंत बड़ोले ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

नगर व ग्राम रक्षा समिति ने विधायक को सौंपा अनुशंसा पत्र

Ravi Sahu

भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए, जिला प्रशासन सतर्क

Ravi Sahu

कुँ.चैनसिंह सहित 54 महान शहिदों को कल दी जायेगी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

किसानों की चिंता छोड़ अपनी छवि चमकाने में लगे है मुख्यमंत्री चौहान, अतिव्रष्ठी से पीड़ित किसानों की पीड़ा को लेकर कांग्रेस आंदोलित,रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

135 रैंक लाने पर कृष्णा पाल को साल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

Ravi Sahu

दतिया आधी रात में पकड़ा गया बागुर्धनसिद्धो गांव का सेनापति

Ravi Sahu

Leave a Comment