Sudarshan Today
rajgarh

प्रधान मंत्री,सांसद ,विधायक,नपा अध्यक्ष पर उर्स व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगाने वाले के खिलाप दिया आवेदन।

नपा अध्यक्ष भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे थाने आरोपी को पुलिस ने उठाकर की पूछताछ शुरू।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

 

राजगढ़। नगर में लगने वाले उर्स मेला इस साल पूरे समय विवादो में घिरा रहा,कभी दुकानों के बटवारे पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए गए तो कभी दुकान लगाने पर विवाद में चोटे भी आई और मामले थाने तक भी बहुचे। जिला प्रशासन ने उर्स की बेहतर व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए सीसीटीवी कैमरो के साथ ही व्यवस्थित पार्किंग आदि की व्यवस्था करते हुए पूरे समय पुलिस व प्रशासन उर्स मेल पर नजर बनाए हुवे थे बावजूद इसके छुटपुट विवाद सामने आते रहे हाल ही में आचार संहिता लागू होने के बाद व होली के त्यौहार को देखते हुए उर्स कमेटी और जिला प्रशासन ने दो दिन पहले उर्स समाप्ति की घोषणा करवाते हुवे एलाउंसमेंट करा दिया था व पुलिस ने दुकाने बंद करने के साथ ही यहां आने वाले ग्राहकों को भी मेले में अब नहीं आने की सूचनाये यहां वहां से प्रदान करने की कोशिश की जा रही थी इसी बीच राजगढ़ नगर में रहने वाले गफूर खान चूड़ी वाले निवासी राजगढ़ ने मीडिया के सामने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हल्की भाषा में टिप्पणी कर दी यह वीडियो लगातार तीन दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा था इसकी जानकारी जब राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू को लगी तो उन्होंने पहले पार्टी के पदाधिकारीयो से मार्गदर्शन लिया और एक आवेदन लेते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश खरे के साथ थाने पहुंच गए जहां उन्होंने थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर को पूरा वीडियो दिखाते व सुनाते हुए एक आवेदन कार्यवाही के लिए दिया जिसमें उन्होंने कहा कि जहां गफूर खान ने देश के प्रधानमंत्री, सांसद ,विधायक जैसे हमारे नेताओं पर हिंदू मुस्लिम की व्यवस्थाओं को बिगाड़ने जैसे शब्दों का प्रयोग किया है वही मुझ पर व्यक्तिगत रूप से पांच लाख रुपए लेने और दादागिरी करने के आरोप लगाए हैं इससे हम सब की छवि खराब हो रही है इस पर पुलिस ने गफूर खान को तत्काल अपनी दुकान से उठाते हुए थाने लेकर आए जहां उससे पूछताछ करते हुए मामले में आगे की कार्यवाही करने की तैयारी चल रही है।

Related posts

मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर लहराएगा भाजपा का परचम, छिंदवाड़ा भी होगी भाजपा मय:बीड़ी शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताई सरकार की सफलता। जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दीवार लेखन भी किया।

Ravi Sahu

नगर पालिका ने क्रय की अपनी जेसीबी।अब किराए की जेसीबी से नहीं अपनी निजी JCB से होंगे नगर पालिका के सारे काम।

Ravi Sahu

ओपीडी में मरीजों के साथ ही डॉक्टर को भी इलाज करने में होगी आसानी।टी एल बैठक में नवाचार करने की कलेक्टर को दी जानकारी।

Ravi Sahu

छापीहेड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील

Ravi Sahu

बुजुर्गों का सम्मान,सुंदरकां पाठ, मंदिरों में स्वच्छता अभियान दीवार लेखन में शामिल हुए मंत्री नारायण सिंह पंवार,,,

Ravi Sahu

रविवार को सुबह 10 बजे तक छाया रहा गहरा कोहरा।

Ravi Sahu

Leave a Comment