Sudarshan Today
ganjbasoda

आज से नगर के सीएम राइज विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

आज से प्रदेश के 275 सीएम राइज विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। केजी 1 और कक्षा पहली के लिए एडमिशन फार्म जमा किये जा सकेंगे। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिसके तहत कक्षावार बच्चों की आयु कक्षा नर्सरी के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष एवं अधिकतम आयु 4 वर्ष 6 माह, केजी-1 न्यूनतम आयु 4 वर्ष एवं अधिकतम आयु 5 वर्ष 6 माह, केजी-2 न्यूनतम आयु 5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 6 वर्ष 6 कक्षा-1 न्यूनतम आयु 6 वर्ष एवं अधिकतम आयु 7 वर्ष 6 माह निर्धारित है। पोर्टल पर देखें रिक्त सीटो की सूची नगर के राजेंद्र नगर स्थित सीएम राइज स्‍कूल में प्रवेश प्रक्रिया आज 16 मार्च से शुरू होगी। विद्यालय प्राचार्य महेंद्र रघुवंशी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पालकगण सीएम राइस पोर्टल पर रिक्त सीटों की संख्या देख सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया में 16 मार्च से विद्यालय में आवेदन फार्म वितरित एवं जमा किए जाएंगे। शासन द्वारा विद्यालय में प्रवेश के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। आवेदन फार्म के साथ आवेदक का समग्र आईडी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं जन्म प्रमाण-पत्र साथ में लाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 मार्च को प्रवेश सूची जारी की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि अन्य कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा परिणाम आने के बाद शासन के निर्देशानुसार आरम्भ होगी।स्कूल स्टाफ के बच्चों को मिलेगा सीधा प्रवेश स्कूल में कार्यरत शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के बच्चों को उसी स्कूल में सीधे प्रवेश लाटरी सिस्टम से न दिए जाकर सीधे प्रवेश दिए जाने का प्रविधान किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत 15 मार्च तक प्राचार्य द्वारा हिंदी/इंग्लिश मीडियम तथा क्लास वॉइज आकलन कर रिक्त स्थानों की सीएम राइज विमर्श पर प्रविष्टि की जाएगी। सीएम राइज विद्यालयों मे नये सत्र की कक्षाएं 1 अप्रैल से लगेंगी।

Related posts

पटाखे जैसी तेज आवाज पर यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही

Ravi Sahu

शिव ही जीवन का आधार है- बीके कौशल्या दीदी

Ravi Sahu

राग द्वेष को दूर करके संसारी प्राणी, अनंत काल के दुखों से छुटकारा पा सकता है – मुनि अजित सागर

Ravi Sahu

श्रीमद्भागवत कथा समाप्ति पर हुआ भंडारा प्रसादी का आयोजन

Ravi Sahu

बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी की सभा में बड़ी संख्या में कुर्सियां रही खाली

Ravi Sahu

Leave a Comment