Sudarshan Today
Other

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया सिनर्जी संस्था के द्वारा और टेरे डेस

सुदर्शन टुडे संवाददाता
शंकर सिंह सोलंकी

होम्स के सहयोग से हरदा जिले के रहटगांव तहसील के 12 गांव में चल रहे किशोर किशोरी संसाधन केंद्र रहटगांव के अंतर्गत आज पर्यावरण भवन रहटगांव में महिला दिवस मनाया गया जिसमें 86 महिलाओं ने सहभागिता की गई रक्षा के दोवारा महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में जानकारी दी गई उद्देश्य के बारे में बताया गया समाज कल्याण में महिलाओ का बहुत योग्यदान कर रही है l आगनबाडी कार्यकर्ता अरुणा दीदी के द्वारा बताया गया कि जेंडर आधारित भेदभाव को खत्म करना कितना जरूरी है क्योंकि आप आने वाली पीढ़ी को क्या संस्कार देकर आगे बढ़ा रहे, आशा सह्योगनी नीलू वर्मा ने कहा की लडकी को पढ़ाओगे तो समाज, परिवार, और देश का नाम रोशन करेंगी, एनएम सावित्री दीदी ने अपनी भूमिका के बारे में बतया गया साथ ही बताया गया की अपने परिवार और बच्चो को सपोर्ट करना चाहिए उनकी माताएं बहनें को बढ़ने में मदद करे, उड़ान फेलो प्रिया तवर के दोवारा बताया गया की सिनर्जी में जुड़ने के बाद सपने तय कर पाई और मेहनत कर में अभी बैगलोर में जॉब कर रही है l रेखा साहू पुनर्वास केंद्र की दीदी द्वारा बताया गया कि लड़कियों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है अपनी पहचान खुद बना सकती है, साथ ही समुदाय में जो बाल विवाह हो रहे उनको खत्म करना चाहिए, कुपोषण बच्चो को लेकर आप एन आर सी में भर्ती कराया कार्यक्रम में पप्पू पवार रक्षा हिरवे, सरोज, प्राथी , गोलू उपस्थित थे जो महिलाएं और किसोरिया हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है उनको हमने सम्मानित किया साथी उनके अनुभव को सांझा करने का एक मौका दिया गया।

Related posts

बलिया, में विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनी होली

asmitakushwaha

नगर परिषद में अब शिकायत एव सुझाव पेटी लगाने प्रयासरत : सुज्जुसिंह

rameshwarlakshne

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7 छात्रावासी बालिकाओं का चयन 

Ravi Sahu

5 मई को मनाया जाएगा संत सेन महाराज का जन्मोत्सव मालवी सेन समाज बैतूल एवं युवा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक में दी जानकारी

Ravi Sahu

बंजार किस्को कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, रांची के टीम बनी

Ravi Sahu

कोई भी बुखार हो सकता है खतरनाक।जांच में न बरते लापरवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment