Sudarshan Today
sarangpur

पत्रकार पर झूठा प्रकरण दर्ज मामले को लेकर खातमें की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सोपा ज्ञापन 

मंत्री टेटवाल को भी दिया आवेदन

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

नगर के स्थानीय पत्रकार पर हुए पुलिस थाना सारंगपुर में झूठा प्रकरण दर्ज के मामले में पत्रकार के समस्त संगठन एकजुट होकर संयुक्त पत्रकार मोर्चा के नाम से संगठित हुए और स्थानीय खेड़ापति हनुमान मंदिर पर एक बैठक कर समस्त पत्रकारों ने निर्णय लिया कि अगर किसी भी पत्रकार को कोई अधिकारी या पुलिस बिना किसी वजह परेशान करता है या झूठे प्रकरण दर्ज करता है तो उसके लिए हम सब एकजुट होकर लड़ेंगे इसी कड़ी में बिना किसी जांच के 25 वर्षों से दैनिक जागरण की पत्रकारिता कर रहा है पत्रकार प्रमोद सादानी पर पुलिस ने झूठ प्रकरण दर्ज कर लिया जिसका खत्म करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम अनुविभागीय अधिकारी संजय उपाध्याय को एक ज्ञापन सोपा है वही नगर के मंत्री गौतम टेटवाल को भी एक आवेदन देकर मामले की को खत्म करने की मांग की है इसके पूर्व में एस पी राजगढ़ और एसडीओपी सारंगपुर को भी आवेदन दिया गया है यह है मामला न्यायलय के आदेश से कब्ज़ा लेना जाने की कार्यवाही के आदेश के पालन हेतु कोर्ट नायब नाज़ीर व क़स्बा पटवारी द्वारा मोके पर पत्रकार ज़मीन मालिक प्रमोद सादानी को मौके पर उपस्थित रहने को कहा गया था परन्तु मोके पर अतिक्रामक मुकेश जो की आदतन अपराधी है ने कोर्ट के आदेश को न मानते हुए ज़मीन मालिक से कहा की जमीन पर पैर मत रख देना जान मार दूंगा स्थिति को देखते हुए नायब नाज़ीर ने प्रमोद सादानी व प्रदीप सादानी से कहा की बिना पुलिस बल के हम आपको कब्ज़ा नहीं दिला सकते यहा से चलये मौके पर पंचनामा बनाया गया इसके बाद अतिक्रामक मुकेश की पुत्री द्वारा प्रमोद सादानी व प्रदीप सादानी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट कर दी जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया जबकि प्रमोद सादानी ने 21.12.2023 को अपराधी मुकेश के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर आज तक पुलिस ने कोई कायवाही नहीं की कोर्ट नजीर के कहने पर अपनी जमीन का कब्जा लेने पहुंचे पत्रकार पर प्रकरण दर्ज प्रमोद सादानी जो दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार है व केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संघटन न्यू दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव है ने बताया की जमीन का मालिक होने के बाद भी मेरे खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है जबकि मे न्यायलय के आदेश के पालन मे मोके पर गया था जिसकी समस्त सबूत मेरे पास है जबकि पुलिस 20.02.24 को मुकेश द्वारा मेरी ज़मीन पर से पेड़ काट कर बेचने की भी रिपोर्ट पुलिस थाना सारंगपुर मे दर्ज कराई गयी थी उस पर भी कोई करवाई नहीं की जबकि क़स्बा पटवारी द्वारा मोके पर पंचनामा बनाकर तहसीलदार कोर्ट,अनुविभागीय कोर्ट मे प्रकरण दर्ज कराया है मुकेश पुर्व मे मेरी ज़मीन पर से मिट्टी खोदकर बेचने के जुर्म 2 माह की सजा काटकर कुछ दिन पुर्व आया है उक्त अपराधी के जुआ सट्टा शराब का अड्डा चलाता है इसकी जानकारी पुलिस को भी है मामले को लेकर एक बैठक खेड़ापति हनुमान मंदिर पाडल्या रोड पर की गई जहां पर बैठक के दौरान भारी संख्या में प्रेस क्लब न्यू पत्रकार संघ न्यू प्रेस क्लब पत्रकार संघ श्रमजीव पत्रकार संघ आजाद पेज मीडिया एसोसियेशन मानव अधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली सहित अन्य संगठन के पत्रकार मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष पुष्पद पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल राठौर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव सत्यनारायण वैष्णव न्यू पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल सोनी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन गिरीश जोशी प्रमोद सादानी कृष्ण गोपाल गुप्ता हुकम जी सोनी श्याम राठी न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित सक्सेना पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा किशोर पुष्पद औम पुष्पद नवीन रुंडवाल दीपक विश्वकर्मा सुनील धनगर दिलीप जाधव सजन सोनी राजेश बंसल अकरम अंसारी लोकेश पुष्पद मुजीब पटेल दयाल हाडा धर्मेंद्र मांडले सुमित सेन मोहन जोशी सहित पत्रकार मौजूद थे।

Related posts

फूल माली समाज ने मनाई महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

Ravi Sahu

मगराना सोसायटी के सेल्समैन दिलीप शर्मा का निधन

Ravi Sahu

दिग्विजय सिंह के समर्थन में सचिन, गहलोत मांगेंगे वोट अशोक गहलोत सारंगपुर में चार मई को करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

Ravi Sahu

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज रहेंगे जिले के दौरे पर:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, मंडल, सेक्टर अध्यक्षों और पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि

Ravi Sahu

भारत का बीज तत्व है राम… श्री श्याम स्वरूप मनावत

Ravi Sahu

Leave a Comment