Sudarshan Today
ganjbasoda

पत्रकार भवन सहित अनेकों विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

विधायक एवं नपा अध्यक्ष के प्रयासों से नगर में विकास कार्यो ने पकड़ी गति

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

नगर पालिका परिषद के करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर स्व. पं. मदन मोहन मिश्र क्लब पार्क में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं गठबंधन नागरिकों की उपस्थिति में पत्रकार भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही दिनभर अलग-अलग वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। तो वही पत्रकार भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने कहा कि अभी तक पत्रकारों को बैठने उठने सहित अन्य आयोजन के लिए कोई जगह नहीं थी। सांसद रमाकांत भार्गव ने अपनी निधि से इस भवन के लिए पांच लाख रुपये दिए हैं। मैं विधायक निधि से 11 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं। नपा अध्यक्ष शशि अनिल यादव ने कहा कि हम सब मिलकर पत्रकार भवन को सर्व सुविधा युक्त बनाएंगे। जिसमें विद्युत, जल, फर्नीचर सहित अन्य व्यवस्थाएं कराई जाएगी। पत्रकार भवन बन जाने के बाद सभी को काफी सुविधा होगी। मैं अनिल दाऊ फाउंडेशन ग्रुप की ओर से 25000 रुपए देने की घोषणा करती हूं। इस समय प्रशासन और अधिकारी जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिस कारण हम नगर के विकास में लगे हुए हैं। इसी क्रम में पत्रकार भवन के सहयोग के लिए समाजसेवी कांति भाई ने 21000 रु. वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश तिवारी ने 11000 रु. महेंद्र सिंह ठाकुर ने1000, वार्ड पार्षद मनोज अहिरवार ने 5100, पंचतत्व संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्रान दांगी ने 5000, सावित्री महिला मंडल ने 2100 सहित अन्य ने यथा संभव मदद करने की बात कही। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों की यह मांग कई सालों से चली आ रही थी और इस परिषद ने इसे पूरा किया। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वही नपा लोक निर्माण विभाग समिति की अध्यक्ष एवं पार्षद अंशलेखा रोहित भावसार ने पत्रकार भवन की भूमि पूजन अवसर पर प्रसन्नता जाहिर की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम विजय राय ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर जो भी मदद की आवश्यकता लगेगी पत्रकारों को मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार यशपाल यादव ने पत्रकार भवन का नाम पर्यावरणविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री अनिल यादव के नाम पर रखे जाने की बात सबके समक्ष पेश की जिस पर सभी ने सहर्ष सहमति दे दी। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कहा कि सभी के सहयोग से पत्रकारों को सौगात मिलने वाली है। उन्हें पत्रकार भवन अति आवश्यक था और जिसे नपा परिषद द्वारा बनाकर दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार देवेंद्र रघुवंशी ने और आभार प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीतेश नायक ने माना।विकास कार्यो ने पकड़ी गति नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार के दिन पत्रकार भवन सहित कुल 107 विकास कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया। जिसमें पत्रकार भवन, दमयंती धर्मकांटा से मिल वाली माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य (कायाकल्प), स्टेशन हनुमान मंदिर के पास, सरल सिलाई सेंटर से स्टेशन मदिर तक सीसी रिनेवचल कोड (मु.अथो योजना), फ्रीगंज स्कूल के पास, चंद्र प्रभु जिनालय वाली गली में दोनो तरफ आरसीसी निर्माण कार्य (मु.अथो. योजना), राकेश जैन के मकान से अल्लू कुशवाहा के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य (मु.अयो.योजना), कपिल किराना से सचिन दुबे के मकान तक सीसी रिनेवल कोड निर्माण कार्य (मु. अधो. योजना), शैतान विश्वकर्मा के मकान से लक्ष्माण रघुवंशी के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य (मु.अबी. योजना), केशव वाटिका से सूर्यप्रकाश चौरसिया तक सीसी रिनेवल कोड निर्माण कार्य (कायाकल्प), रामबाबू शर्मा से मीणा वाली गली एवं अजय जैन वाली गली में राधे लाल के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य (कायाकल्प), धर्मकांटा के पीछे महेन्द्र रघुवंशी के मकान से प्रदीप सारस्वत के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, एस.डी.एम. बंगला से बेदनखेडी बायपास पुलिया तक सीसी रोड निर्माण कार्य (कायाकल्प), बर्फ फैक्ट्री आदित्य परिसर, एस.डी.एम. बंगला के पास और अयोध्या नगर मेन रोड से नरेश रिछारिया तक सीसी व आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसी तरह अरिहंत नगर त्योंदा रोड राजकुमार रघुवंशी के मकान से मुन्नीबाई के मकान तक सीसी रोड एवं दोनो तरफ आरसीसी नाली निर्माण कार्य (मु.अधो. योजना), अरिहंत नगर त्योदा रोड परमानंद प्रजापति के मकान से बलराम कुशवाह के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, सिरोज चौराहे पर हनमान मंदिर के पास पुलिया निर्माण कार्य, कैलाश दांगी के मकान से सिरोंज बायपास रोड तक सीसी रिनेवल कोड निर्माण, विनोद नेमा से सावरकर चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य (कायाकल्प), सावरकर चौक से सुंदर मंदिर पुलिया तक सीसी रोड निर्माण (कायाकल्प), पाराशरी पुल के दोनों तरफ रिटर्निंग वाॅल निर्माण कार्य (मु.अधो. योजना) और ग्राम भड़ेरू ट्रेचिंग ग्राउंड की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी सभी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी जिला विदिशा की आवश्यक कामकाजी बैठक नया बस स्टैंड स्थित एक निजी गार्डन में रविवार को आयोजित की गई।

Ravi Sahu

पत्रकार यूनियन का होली मिलन एवं सहभोज कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

नौलखी में महायज्ञ की पूर्णाहुति पर 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी भंडारे में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु़ हुए शामिल

Ravi Sahu

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई जागरूक मंत्रणा

Ravi Sahu

अभिभाषक संघ हुआ आहत, महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

नववर्ष की पूर्व रात्रि में नपा सफाई कर्मियों ने मुख्य सड़कों पर लगाई झाड़ू

Ravi Sahu

Leave a Comment