Sudarshan Today
khargon

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य पदार्थों के लिए नमूने 

प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए नमूने

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में 27 फरवरी को मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत खरगोन शहर में खाद्य पदार्थाे के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 04 प्रतिष्ठानों से नमूने संग्रहित किए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान आनंद सुपारी खरगोन से खाद्य पदार्थ पोहा, चवला, डालर चना, तुवरदाल, चनादाल, अलसी, राजगीरा, सरसों के दाने, धनिया एवं साबुदाना का नमूना सग्रंहित किया गया। इसी प्रकार राधे टेडर्स खरगोन सेे गुड, चावल, मुंगफली दाना, साबुदाना, चनादाल, मूंगदाल, तुवरदाल, उडद दाल एवं चाय पत्ती का, निर्मल किराना खरगोन से मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, साबुदाना, जीरा, दलिया, रवा, मैदा, शक्कर, तुवरदाल, मूंगदाल एवं उड़द की दाल का तथा नमामी टेडर्स खरगेान से चावल, मुंगफली दाना, गुड़, अलसी एवं राजमा का नमूना सग्रंहित किया गया।

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल आवास्या ने बताया कि 04 प्रतिष्ठानों लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने जॉच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजेे गये है। जॉच उपरांत संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी समय में समस्त जगह विशेष अभियान चलाकर दुध एवं दुग्ध एव अन्य खाद्य पदार्थाे के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related posts

खरगोन,किशोरी,बालिका,सामाजिक वकील क्षमता,वर्धक कार्यशाला का,आयोजन किया जन साहस संस्था द्वारा

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के अंतर्गत चेनपुर में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन

asmitakushwaha

*मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का रहेगा अवकाश*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के होटल ढाबों और गांव में आबकारी विभाग की एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यवाही

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता लागू होते ही आबकारी दल की बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

नव निर्वाचित युवा जनप्रतिनिधि बनाएंगे गांव का मास्टर प्लान

Ravi Sahu

Leave a Comment