Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दोनों पक्षों के साथ अलग-अलग शांति समिति की बैठक सम्पन्न

खरगोन शहर में 10 अप्रैल को हुए पथराव के बाद रविवार को अलग अलग समय पर दोनों पक्षों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की। दूसरे पक्ष के साथ शाम 5:30 बजे बैठक में शांति बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीआईजी श्री तिलक सिंह ने कहा कि दोनों समुदायों को पहल करना होगी। आपस में संवाद स्थापित करें। इसके लिए आप समाज के प्रबुद्ध नागरिकांे को कल करनी होगी। पुलिस और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके अलावा मोहल्लों में 4-4 नागरिकों की मीटिंग करें जिनमंे पुलिस भी होगा। डर और भय दोनों और व्याप्त है। इसका अच्छा मार्ग या फार्मूला दोनों समाज आपस मंे बात करें संचार का सेतु बनाये। इसी से शांति का मार्ग निकलेगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि शहर में शांति के लिए इस घटना के बाद थोड़ा दूर का सोचे शांति ही हमारा पहला उद्देश्य होना चाहिए। बैठक में मिर्जा हबीब बेग, अज़ीज़ुद्दीन शेख, बोहरा समाज के जैनुद्दीन बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा, मुस्लिम कमेटी के सदर हनीफ, हबीब आज़ाद, साकिर, फारुख, अल्ताफ आज़ाद, रियाजुद्दीन और खुर्शीद मालिक मौजूद रहे

Related posts

एनजीटी के नियमो का हो रहा उल्लंघन 

asmitakushwaha

बैतूल जिले के सबसे तेज़ और सटीक नतीजे

Ravi Sahu

खंडवा लोकसभा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल पुनः प्रत्याशी बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष

Ravi Sahu

अमलाहा पंचायत स्वच्छता का उड़ा रही है मखोल

asmitakushwaha

मध्यप्रदेश स्थापना के 67 में वर्षगांठ के साप्ताहिक कार्यक्रम के 6वे दिन जिला जल एवं स्वक्षता समिति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी द्वारा दिनांक 6 नवंबर 2022 को कृषि विज्ञान केंद्र

Ravi Sahu

सी एम राइस स्कूल के दीपक खेलेंगे राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Ravi Sahu

Leave a Comment