Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एनजीटी के नियमो का हो रहा उल्लंघन 

नर्मदा नदी में बना दी सड़क मशीनों से हो रहा रेत उत्खनन

सुदर्शन टुडे संवाददाता। नसरुल्लागंज

बुधनी विधानसभा यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह क्षेत्र है इस समय बुधनी विधानसभा में नर्मदा नदी से मशीनों से हो रही रेत उत्खनन की चर्चा जोरों पर है नर्मदा नदी से मशीनों के द्वारा 24 घंटे दिन और रात पोकलेन मशीनो से रेत निकाली जा रही है नर्मदा नदी से मशीनों के द्वारा रेत ना निकाली जाए जिसकी जवाबदारी खनिज विभाग की है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से नर्मदा जी को छलनी किया जा रहा है ऐसा कहे तो गलत नहीं होगा क्योंकि देख कर दो ऐसा ही लगता है इन मशीनों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और नर्मदा नदी से मशीनों के द्वारा रेत उत्खनन और परिवहन लगातार हो रहा है रेत से भरे ओवरलोड डंपर आए दिन लोगों की जान लेने पर उतारु है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती नर्मदा क्षेत्र की खदानों में बेखौफ दिन रात रेत निकाली जा रही है नर्मदा को रेत माफियाओं से बचाने वाले भी आंख बंद करके बैठे हुए हैं जिम्मेदार अधिकारी भी नर्मदा नदी में चल रही मशीनों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं आखिर क्या कारण है जो इन मशीनों पर कार्रवाई नहीं की जाती

जीले में पावर मेक रेत कंपनी मजदूरों को रोजगार ना देते हुए दिन के उजाले में सरेआम मशीनों से रेत उत्खनन करवा रही है नदी के अंदर कई किलोमीटर तक सड़क का निर्माण भी हो चुका है जिससे मशीनें और डंफर रेत लेने के लिए आसानी से पहुंच सके

पानी में से निकाली जा रही हैं रेत 

नर्मदा जी की किनार पर मशीनों से रेत निकालकर बड़ी-बड़ी खाई बना दी गई जब किनारों पर रेत खत्म हुई तो पोकलेन मशीनों से पानी के अंदर से रेत निकालने का काम शुरू कर दिया गया मशीनें रात दिन पानी में रेत निकाल रही है जिससे जलस्तर भी घट रहा है वही पानी में रहने वाले जलीय जीवो को भी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन है रोजाना हजारों डंफर रेत लेकर निकल रहे हैं जिससे करोड़ों रुपए में बनी सड़के भी खराब हो रही है

एनजीटी के नियमों की हो रही अनदेखी 

एनजीटी के नियमो का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है बीच नर्मदा

नदी में मशीने चलाकर रेत निकली जा रही है खनिज विभाग जान कर भी अनजान बना हुआ है इस अनदेखी के चलते रात दिन नियमो को ताख पर रख कर रेत निकालने का कार्य जारी है और नर्मदा नदी में पानी मे से रेत निकली जा रही है जो नियम के विरुद्ध है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है नर्मदा नदी की धार रोककर उस पर रास्ता बना दिया गया और पोकलेन मशीन पानी में से रेत निकाल रही है जो एनजीटी के नियम के विरुद्ध है

इनका कहना है 

आपके द्वारा सूचना मिली है मैं इंस्पेक्टर को बोलकर जहां पर भी मशीनें चल रही है कार्यवाही करवाता हूं

राजेन्द्र परमार जिला खनिज अधिकारी

Related posts

क्षत्राणी दिवाली मिलन समारोह संपन्न हुआ गया 

Ravi Sahu

राजपुर में 5 अक्टूबर को होगा दशहरा हुए टेंडर 41 फीट का 10 मुखी रावण बनेगा।

Ravi Sahu

इतिहास रच दिया फ़िल्म व्हाट ए किस्मत ने फ़िल्म के हीरो हीरोइन नाचते हुए आये लिसा टॉकीज

Ravi Sahu

सारंगपुर समग्र विकास के लिए तत्पर पालीवाल

Ravi Sahu

शक्ति सेवा धाम आश्रम मारूगढ़ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर बैठक हुई। सम्पन्न

Ravi Sahu

पुलिस ने जहरखुरानी कर वाहन चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment